
Bus Driver Died : मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक बस ड्राइवर की उसी की बस में संदिग्ध मौत की खबर आई है. 49 साल का बस ड्राइवर मुरैना से शिवपुरी के बीच बस संचालन करता था. लेकिन गुरुवार जब वह बस में सोता हुआ मिला, और उसे लोगों ने जगाने की कोशिश की, तो वह नहीं जागा. स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है, और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
मामले की जांच जारी
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ठीक ढंग से खुलासा हो पाएगा की मौत की वजह क्या है ? हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. फिलहाल इस संबंध में किसी तरह की कोई पुष्टि प्रशासनिक या पुलिस के द्वारा नहीं की गई है. पुलिस ने मृतक बस ड्राइवर की पहचान रामकुमार शर्मा निवासी मुरैना के रूप में की है.
ये भी पढ़ें- Jashpur Police: तैयार हो रहे हैं साइबर योद्धा! यूनिसेफ के साथ पुलिस ने मिलाया हाथ, जानिए कैसे करेंगे काम
सोता रह गया ड्राइवर
मुरैना से शिवपुरी बस सर्विस के सैनिक बस के ड्राइवर रामकुमार शर्मा की मौत का मामला सामने आया है मौत संदिग्ध परिस्थितियों में होना पाई गई है. उन्हें बस में सोता हुआ पाया गया मामले की जांच जारी है. लेकिन परिवार वालों का कहना है कि उन्हें अटैक आया था बता दें, ड्राइवर बस को लेकर मुरैना से शिवपुरी बस स्टैंड के पास बादल ढाबे पर रुका था. वहीं, बस के अंदर सो रहा था. लेकिन सुबह नहीं जागा. अस्पताल जब ले जाया गया, तो डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी.
अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है.
ये भी पढ़ें- CRPF का गौरवशाली इतिहास! अमित शाह ने नीमच में कहा- संसद से लेकर देश के हर कोने को सुरक्षित बनाने में भूमिका