
Amit Shah in Nemuch CRPF Raising Day Parade: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार 17 अप्रैल को मध्य प्रदेश के नीमच में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) परेड ग्राउंड में आयोजित 'राइजिंग डे' (Raising Day Parade) समारोह में हिस्सा लिया. इस अवसर पर गृहमंत्री ने अपने संबोधन में सीआरपीएफ की वीरता, शौर्य और देश सेवा के प्रति समर्पण की प्रशंसा की. शाह ने 2001 में संसद पर हुए हमले को नाकाम करने का श्रेय भी अर्धसैनिक बल के शूरवीरों को दिया.
पशुपतिनाथ से तिरुपति तक लाल आतंक का सपना देखने वाले नक्सलियों को केवल 4 जिलों तक समेट देने में CRPF की अहम भूमिका रही है। pic.twitter.com/VHyYkxLUdR
— Amit Shah (@AmitShah) April 17, 2025
संसद से कश्मीर तक सुरक्षा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में सीआरपीएफ के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए कहा, "2001 में हमारे लोकतंत्र की सबसे बड़ी पंचायत संसद भवन पर हमला हुआ. इसको भी नाकाम सीआरपीएफ के जवानों ने किया. 2005 में श्री राम जन्मभूमि पर आतंकी हमला हुआ, उसको भी निरस्त करने का काम सीआरपीएफ के जवानों ने किया और मंदिर को सुरक्षित रखा. भाइयों और बहनों, सबसे बड़ी कामयाबी सीआरपीएफ के इतिहास में लिखी जाएगी, वह अनेक सालों तक याद रखी जाएगी कि इस देश को नक्सलवाद से मुक्त करने में सीआरपीएफ ने बहुत बड़ा योगदान दिया है."
जब आजादी की शताब्दी का इतिहास लिखा जाएगा, सबसे पहले सुरक्षा बलों के अमर शहीदों की वीरता की गाथा स्वर्णिम अक्षरों से लिखी जाएगी। pic.twitter.com/ShpyNXP7gy
— Amit Shah (@AmitShah) April 17, 2025
CRPF को देश ही नहीं, दुनिया के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल होने का गौरव प्राप्त है। pic.twitter.com/5Vbs1sOGTh
— Amit Shah (@AmitShah) April 17, 2025
उन्होंने देश की सुरक्षा में बलिदान देने वाले 2,264 जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उनके परिवारों के त्याग तथा बलिदान का स्मरण किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 248 बटालियन सहित 4 जोनल मुख्यालय, 21 सेक्टर मुख्यालय, 17 रेंज और 39 प्रशासनिक रेंज में लगभग तीन लाख जवान तैनात हैं, जो हर जगह देश की शांति और सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं. सीआरपीएफ को इस देश का ही नहीं, पूरी दुनिया का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल होने का गौरव हासिल है. सीआरपीएफ के जवानों ने हर मोर्चे पर कामयाबी हासिल की है. उन्होंने आगे कहा कि साल 1965 में कच्छ के रण में सरदार पोस्ट पर सीआरपीएफ के जवान सेना थे. पाकिस्तान की सेना को मुंह तोड़ जवाब दिया और इसीलिए 9 अप्रैल को शौर्य दिवस पूरा देश मनाया जाता है.
मार्च 2026 तक नक्सलवाद मुक्त भारत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद के खात्मे का संकल्प दोहराया है, क्योंकि देश में नक्सलवाद लगातार सिकुड़ रहा है. मध्य प्रदेश के नीमच जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) दिवस के समारोह में हिस्सा लेते हुए अमित शाह ने केंद्रीय सुरक्षा बलों के योगदान की चर्चा की.
उन्होंने कहा कि नक्सलवाद से मुक्त करने में सीआरपीएफ ने बहुत बड़ा योगदान दिया है. जब भी कोबरा बटालियन के जवानों के नक्सलियों की तरफ बढ़ने के समाचार मिलते हैं, तो नक्सलवादियों की रूह कांप जाती है. देश से 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा, यह प्रण है जो आपके ही बल पर इस देश ने तय किया है.
CRPF ने सुरक्षा ग्रिड का विस्तार किया, जिसके कारण नक्सल हिंसा में 70% तक की कमी आई है। pic.twitter.com/Zm2rs1XCpL
— Amit Shah (@AmitShah) April 17, 2025
उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद शांति बहाली का जिक्र किया और कहा कि सीआरपीएफ के बगैर यह संभव नहीं था कि धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर में शांति बनाए रखी जाती या हर चुनाव को बहुत अच्छे तरीके से किया जाता. कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद जब जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे थे, तब बहुत सारी आशंकाएं हो रही थीं, मगर इस बात का गर्व है कि सीआरपीएफ और बाकी सुरक्षा बलों के जवानों ने इतनी सुरक्षा सुनिश्चित की थी कि एक भी बूथ को लूटने नहीं दिया. एक भी जगह गोली नहीं चलानी पड़ी. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.
वहीं बीते 10 साल में नक्सली हिंसा में 70 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आई है और वह अब समाप्ति की ओर है. सीआरपीएफ ने अमरनाथ की यात्रा हो, श्री राम जानकी सुरक्षा हो, श्री कृष्ण भूमि सुरक्षा हो या कुंभ या महाकुंभ का अवसर हो, हर जगह मुस्तैदी के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज की है. कानून-व्यवस्था बनाए रखने में बहुत सामाजिक कामों में भी सीआरपीएफ ने बड़ी भूमिका निभाई.
यह भी पढ़ें : Footballer Monkey: शिवपुरी के पोलो ग्राउंड में पहुंचा बंदर! देखिए फुटबॉल से खेलने का वायरल वीडियो
यह भी पढ़ें : Jhinga Farming: झींगा मछली से शिवपुरी के किसानों की बल्ले-बल्ले, 100 टन उत्पादन का लक्ष्य, ग्राउंड रिपोर्ट