Datia Crime News: मध्य प्रदेश पुलिस अपराध को रोकने के लिए भरसक प्रयास कर रही है, लेकिन बेखौफ बदमाश पुलिस की गिरफ्त में भी मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक नजारा दतिया जिले की सड़कों पर दिखा. दरअसल, हत्या के प्रयास के आरोपी राजा अहिरवार को दतिया पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका आम जुलूस में निकाला, लेकिन इस दौरान आरोपी बेखौफ मुस्कुराता हुआ देखा गया.
'लॉरेंस बिश्नोई नहीं बनेंगे' बुलवाया
कोतवाली पुलिस ने आरोपी के मन में कानून का डर बैठाने के लिए शहर के किला चौक से उसका जुलूस निकाला. लोगों के बीच उसे यह बोलने के लिए भी कहा गया कि ‘नहीं बनेंगे लॉरेंस बिश्नोई.' पुलिस की इस रणनीति का उद्देश्य अपराधियों को यह संदेश देना था कि मध्य प्रदेश में गैंगस्टर कल्चर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
13 अक्टूबर की वारदात से खुला मामला
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, राजा अहिरवार ने अपने साथियों मोहित अहिरवार और एक अन्य आरोपी के साथ मिलकर 13 अक्टूबर को रजनी विहार कॉलोनी निवासी सुनीता अहिरवार के घर पर गोलीबारी और पत्थरबाजी की थी. महिला की शिकायत पर तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.
लगातार धमकियां देता रहा आरोपी
एफआईआर के बाद भी आरोपी रुका नहीं. उसने कई बार महिला के घर जाकर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी. हाल ही में शनिवार को उसने फिर से हमला कर घर के गेट पर पत्थर फेंके और गोलियां चलाईं. इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था.
ये भी पढ़ें- Naxal Surrender: 1.5 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली बंदी प्रकाश का सरेंडर; इन क्षेत्रों में था एक्टिव
पुलिस की कार्रवाई पर राहत और सराहना
अब आरोपी के पकड़े जाने से पीड़ित महिला ने राहत की सांस ली है. स्थानीय लोगों ने भी कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई को सराहा है. हालांकि आरोपी की जुलूस के दौरान दिखी मुस्कुराहट ने यह बड़ा सवाल जरूर उठा दिया कि क्या अपराधियों में अब कानून का डर बचा है?
ये भी पढ़ें- UPSC की तरह MP में सरकारी नौकरी के लिए एक Exam; CM मोहन का ऐलान- कर्मचारी आयोग बनाएंगे