Naxalite Bandi Prakash Surrenders: माओवादी संगठन में अहम आर्थिक भूमिका निभाने वाले माओवादी लीडर बंदी प्रकाश (Maoist Bandi Prakash Surrender) ने मंगलवार को तेलंगाना पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पिछले 45 सालों से माओवादी संगठन में एक्टिव बंदी प्रकाश ने आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), तेलंगाना (Telangana), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) और महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई व्यापारियों और दूसरे लोगों से संगठन के लिए पैसे इकट्ठा करने में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में यह आत्मसमर्पण छत्तीसगढ़ और तेलंगाना-दोनों राज्यों की पुलिस के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है.
तेलंगाना का रहने वाला है प्रभात
बंदी प्रकाश तेलंगाना के मंचेरियल जिले के मंदामरी का निवासी है. वर्ष 1982-84 के दौरान उसने ‘गांव चलो आंदोलन' के माध्यम से रेडिकल स्टूडेंट्स यूनियन (RSU) के लिए काम किया था. इसके बाद वह माओवादी संगठन से जुड़ गया. सिंगरेनी वर्कर्स यूनियन का अध्यक्ष बनने के बाद उसने पार्टी की राज्य समिति में भी स्थान पाया.
सभी राज्यों ने मिलकर बंदी प्रकाश पर 1.5 करोड़ रुपये का इनाम रखा है और जब से बंदी प्रकाश जैसा अहम लीडर सरेंडर कर रहा है, माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है. यह आत्मसमर्पण सुरक्षा बलों की कार्रवाई, सरकार की पुनर्वास नीति और माओवादी आंदोलन के कम होते प्रभाव का परिणाम माना जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में संभालता था संगठन की आर्थिक कमान
छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में प्रभात लंबे समय तक सक्रिय रहा. यहां उसने नक्सल संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ लेवी वसूली और वित्तीय लेन-देन के प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाली. अलग-अलग नक्सल डिवीजनों तक करोड़ों रुपए की रकम पहुंचाने और हिसाब-किताब रखने का कार्य भी वही करता था.
पुलिस को मिल सकते हैं कई अहम सुराग
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लगातार नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं. पहले भी कई नक्सलियों ने सामूहिक रूप से आत्मसमर्पण किया है. बंदी प्रकाश भी छत्तीसगढ़ में वांटेड था, और उससे पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission: मोदी कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग को दी मंजूरी; केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी
यह भी पढ़ें : UPSC की तरह MP में होगा एक Exam; कर्मचारियों से CM मोहन ने कहा- वेतन के लिए नया आयोग बनाएंगे
यह भी पढ़ें : Narmada Parikrama: नर्मदा परिक्रमा को कमलनाथ ने बताया संकट का मार्ग, जानिए पूर्व CM ने क्यों ऐसा कहा?
यह भी पढ़ें : MP में श्री अन्न उत्पादक किसानों लिए खुशखबरी, कोदो-कुटकी खरीदी की डेट बढ़ी; सोयाबीन उपार्जन का ऐसा है हाल