विज्ञापन

Financial Frauds: मैट्रिमोनियल साइट पर शादी का झांसा देकर ऐंठ लिए  2 करोड़ 68 लाख रुपये,  ठगों की कुंडली देख क्राइम ब्रांच भी हैरान

एनआरआई से मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से 2 करोड़ 68 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई थी, जिसकी शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी विशाल और एक महिला आरोपी सिमरन को गिरफ्तार किया था. महिला आरोपी सिमरन पर फरियादी एनआरआई को वैवाहिक रिश्ते की बातचीत के नाम पर झांसे में लेकर उसे विभिन्न किस्तों में 2 करोड़ 68 लाख रुपये ऐंठने का आरोप है.

Financial Frauds: मैट्रिमोनियल साइट पर शादी का झांसा देकर ऐंठ लिए  2 करोड़ 68 लाख रुपये,  ठगों की कुंडली देख क्राइम ब्रांच भी हैरान

Financial Cybercrime: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में शादी के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल, यहां क्राइम ब्रांच ने मैट्रिमोनियल साइट पर शादी के नाम पर 2 करोड़ 68 लाख रुपये की ठगी के आरोप में दो ठगों को गिरफ्तार किया. अब इन ठगों ने रिमांड के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए.

दरअसल, क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसे बा इन्हें अदालत में पेश किया गया था. जहां से आरोपियों का रिमांड लिया गया. इस दौरान इन आरोपियों ने कई खुलासे किए. बता दें कि एक आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था. वहीं, एक सिमरन नामक महिला को इंदौर से ही क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था.

2 करोड़ 68 लाख रुपये ऐंठने के हैं आरोप

पिछले दिनों एनआरआई से मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से 2 करोड़ 68 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई थी, जिसकी शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी विशाल और एक महिला आरोपी सिमरन को गिरफ्तार किया था. जिसमें महिला आरोपी सिमरन ने फरियादी एनआरआई को वैवाहिक रिश्ते की बातचीत के नाम पर पहले झांसे में लिया और भरोसे में लेकर उसे विभिन्न किस्तों में 2 करोड़ 68 लाख रुपये ऐंठ लिए.

पुलिस रिमांड पर है आरोपी

गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी विशाल और सिमरन को रिमांड में लिया गया था, जिसमें और भी नए खुलासे हुए हैं. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक आरोपी विशाल और सिमरन का 15 तारीख तक का रिमांड था, जिसमें सिमरन को जेल भेज दिया गया है. वहीं, आरोपी विशाल का 21 तारीख तक और रिमांड बढ़ाया गया है.

यह भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana: 23वीं किस्त जारी, मंडला से CM मोहन ने दी सौगातें, लाडली बहनों के खातों में ₹1250

वहीं, जिन बैंकों के माध्यम से आरोपियों के अकाउंट में रुपया आया था, उसकी बैंक से डिटेल मांगी जा रही है. दरअसल, ऐसी आशंका है कि अलग-अलग राज्य से उनके अकाउंट में रुपया आया है. पुलिस को इस बात की आशंका है कि इन लोगों की ओर से अन्य लोगों के साथ भी धोखाधड़ी की होगी. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह सॉफ्टवेयर के माध्यम से वॉइस एक्सचेंज करके लोगों को अपने झांसे से में लेते थे. फिलहाल, उनकी और भी संपत्तियों की जानकारी और अकाउंट की डिटेल भी सामने आई है. मामले की जांच आगे की जा रही है.

यह भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह ने ईडी-सीबीआई को घेरा, CM मोहन ने कहा- कानून सबके लिए बराबर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close