
Ladli Behna Yojana 23th Installment: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) बुधवार को मंडला (Mandla) जिले के ग्राम टिकरवारा से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana), सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (Social Security Pension Yojana) और सिलेंडल रिफिलिंग योजना (LPG Cylinder Refilling Yojana) की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह-निकाह कार्यक्रम में शामिल होंगे. मंडला जिले से प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाडली बहनाओं के खाते में 1552.38 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की जाएगी.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 अप्रैल को लाड़ली बहनों के खातों में ₹1552 करोड़ से अधिक की राशि करेंगे अंतरित
— Women & Child Development Department, MP (@mp_wcdmp) April 15, 2025
RM: https://t.co/bPTQJyXmFl@DrMohanYadav51 @NirmalaBhuria @MinistryWCD @PIBWCD @Annapurna4BJP @savitrii4bjp @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP #लाड़ली_बहना #LadliBehna pic.twitter.com/i2CzrPkDsT
1250 रुपए हर लाडली बहनों के खाते में
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में अप्रैल माह की किस्त 1552 करोड़ 38 लाख रूपये अंतरित करेंगे. लाड़ली बहनों को मिलने वाली यह 23वीं किस्त है. योजना में प्रत्येक लाड़ली बहना को प्रत्येक माह 1250 रूपये की राशि उनके खातों में अंतरित की जाती है.
सीएम मोहन यादव ने कहा है कि नारी सशक्तीकरण का पर्याय बनी लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त ग्राम टिकरवारा, जिला मण्डला से बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी. प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को शुभकामनाएं. सीएम ने कहा आज मण्डला जिले से लाड़ली बहना योजना की बहनों को माह जनवरी-फरवरी 2025 की राशि तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों को मार्च 2025 की पेंशन राशि का अंतरण करूंगा. साथ ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में नवविवाहित दंपत्तियों को शुभाशीष भी दूंगा. हमारी बहनें सशक्त हों, खुशहाल हों यही हमारा संकल्प है.
आज मंडला की पुण्यभूमि से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों के खातों में ₹1250 की सम्मान राशि अंतरित करूंगा।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) April 16, 2025
साथ ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में नवविवाहित दंपत्तियों को शुभाशीष भी दूंगा।
हमारी बहनें सशक्त हों, खुशहाल हों यही हमारा… pic.twitter.com/e4T5a5SJdV
अब 10 नहीं 15 तारीख के आसपास आएंगे पैसे
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार 15 अप्रैल को मंत्रालय में मंत्रि-परिषद् की बैठक के पहले मंत्रीगण को संबोधित करते हुए कहा कि 16 अप्रैल को मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा से लाड़ली बहनों के खाते में राशि का अंतरित की जायेगी. उन्होंने कहा कि राशि अंतरण की तारीख में सदैव एकरूपता लाने के लिए अब राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह 15 तारीख के आसपास यह राशि लाड़ली बहनों के खाते में हस्तांतरित की जाएगी.
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 23th Installment: इस बार लाडली बहनों की किस्त में देरी, जानिए कब तक आ सकते हैं पैसे
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 23th Installment: देरी के बाद अब इस दिन आ सकती है लाडली बहनों की किस्त, बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने