विज्ञापन

National Herald Case: दिग्विजय सिंह ने ईडी-सीबीआई को घेरा, CM मोहन ने कहा- कानून सबके लिए बराबर

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि "ईडी, आईटी, सीबीआई कितना ही इसमें जांच कर लें, नेशनल हेराल्ड के केस में किसी भी खाते से पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर आज तक किसी भी नेहरू-गांधी परिवार के सदस्य ने निजी तौर पर एक रुपया, एक पैसे का भी उपयोग नहीं किया है. इसलिए इस मामले में जो कुछ किया जा रहा है, उसकी हम घोर निंदा करते हैं."

National Herald Case: दिग्विजय सिंह ने ईडी-सीबीआई को घेरा, CM मोहन ने कहा- कानून सबके लिए बराबर
National Herald Case: बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड (National Herald) से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दायर की गई चार्जशीट में कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेताओं के नाम आने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह बचाव में सामने आए हैं और कहा है कि गांधी परिवार ने देश को संपत्ति दी है, अपने लिए अर्जित नहीं की. साथ ही उन्होंने राज्य के कार्यकर्ताओं से विरोध दर्ज कराने की अपील की है. वहीं इस मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने कहा है कि कानून सबके लिए बराबर है. आइए जानते हैं क्या है मामला?

ED की चार्जशीट में क्या है?

ईडी ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जो चार्जशीट दायर की है, उसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई नेताओं के नाम हैं.

Ladli Behna Yojana: 23वीं किस्त आज, मंडला से CM मोहन देंगे सौगात, लाडली बहनों के खातों में ₹1250

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने क्या कहा?

इस पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बयान जारी कर कहा है, "देश में नेहरू-गांधी ने 1930 से लेकर आज तक अपनी संपत्ति देश को ही सौंपी है. कभी खुद के लिए कोई स्वार्थ सिद्धि से कोई संपत्ति उन्होंने अपने लिए अर्जित नहीं की है, कोई भ्रष्टाचार का आरोप उन पर आज तक नहीं लगा है." 

उन्होंने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस मिलकर ईडी, आईटी और सीबीआई को एक राजनीतिक हथियार के रूप में दुरुपयोग कर रहे हैं, हम इसकी निंदा करते हैं. नेशनल हेराल्ड के केस में एक पैसा भी नेहरू-गांधी परिवार ने अपने ऊपर खर्च नहीं किया है. एक रुपया भी उन्होंने अपने काम में उपयोग नहीं किया है. शुद्ध रूप से यह प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट का केस बनता ही नहीं है. 

उन्होंने आगे कहा, "ईडी, आईटी, सीबीआई कितना ही इसमें जांच कर लें, नेशनल हेराल्ड के केस में किसी भी खाते से पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर आज तक किसी भी नेहरू-गांधी परिवार के सदस्य ने निजी तौर पर एक रुपया, एक पैसे का भी उपयोग नहीं किया है. इसलिए इस मामले में जो कुछ किया जा रहा है, उसकी हम घोर निंदा करते हैं." 

Mor Duar-Sai Sarkar: सरकार खुद चली जनता के दरवाजे! मोर दुआर बना गांव-गांव में टेक्नोलॉजी वाला जन आंदोलन

उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा है कि देश भर के और विशेषकर मध्य प्रदेश के सभी कार्यकर्ता ईडी दफ्तर पर जाकर अपना शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें. अगर नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो वीडियो को शेयर करें और अपना विरोध दर्ज कराएं.

CM मोहन यादव ने क्या कहा?

वहीं नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के घेराव को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीजेपी कार्यालय में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि "चार्जशीट पेश हुई है, कानून सबके लिए बराबर है. कानून की बात आती है तो कांग्रेस की मोटी चमड़ी दिखती है. आज इनकम टैक्स ऑफ़िस का घेराव करने जा रहे हैं. क्या आप सबसे ऊपर हो गए हो?क्या आप क़ानून से ऊपर हो गए? आप अधिकारियों को घेरकर क्या करने वाले हो? अपराध आप करोगे और सरकारी कार्यालय घेरने जाओगे." सीएम मोहन यादव ने कहा कि "डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जो हमें संविधान दिया है ,उसमें यही व्यवस्था है. गणतंत्र में कोई छोटा बड़ा नहीं है सब एक समान है. प्रधानमंत्री कहते हैं सबका साथ सबका विकास लेकिन क़ानून की सबके लिए बराबर है."

PCC चीफ ने क्या कहा?

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि कल ईडी ने सोनिया गांधी, नेशनल हेराल्ड को लेकर चार्जशीट दायर की. नेशनल हेराल्ड को लेकर 5 साल से माहौल बना रहे हैं. 36 विपक्ष के नेताओं पर ईडी का दुरुपयोग किया. किसी पर दोष साबित नहीं हुआ. सोनिया गांधी ने 1 रुपये किसी से नहीं लिया. उन्होंने प्रधानमंत्री पद का त्याग किया. उनकी तबियत ठीक नहीं है. 5 हजार से ज्यादा केस ईडी ने लगाए उसमें सिर्फ 40 मामलों में सजा हुई. नेशनल हेराल्ड से किसी ने 1 रुपये नहीं लिया.  पीएम मोदी ईमानदार हैं तो एमपी के मंत्रियों, विधायक, सांसदों की जांच कराई जाए. सबसे ज्यादा अवैध संपत्ति भाजपा नेताओं और उनके रिश्तेदारों के नाम पर मिलेगी. भाजपा के लोग सिर्फ लड़ाने, माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं. बाबा साहब का अपमान करते हैं. लोकतंत्र को बचाने खून की अंतिम बून्द तक लड़ेंगे. नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर एमपी कांग्रेस प्रदर्शन करेगी. देश में सभी शांति सौहार्द चाहते हैं. हिन्दू मुस्लिम सिख-ईसाई आपस में भाई-भाई यह संविधान की भावना है.

यह भी पढ़ें : Jhinga Farming: झींगा मछली से शिवपुरी के किसानों की बल्ले-बल्ले, 100 टन उत्पादन का लक्ष्य, ग्राउंड रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : Animal Cruelty: अमानवीय! बंधक बनाया, मुंह में लाठी डालकर प्लास से निकाले दांत, स्ट्रीट डॉग को किया अधमरा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close