Court Premises Weapon Arrest: सागर जिला न्यायालय परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पेशी के दौरान पहुंचे दो युवकों को पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया. खुलेआम हथियारों के साथ अदालत परिसर में मौजूद होने की खबर से हड़कंप मच गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को मौके पर ही काबू में लिया और कानून का सख्त संदेश देने के लिए उनका जुलूस भी निकाला.
न्यायालय परिसर में मचा हड़कंप
यह मामला गोपालगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा है. मंगलवार को जिला न्यायालय में पेशी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक संदिग्ध हालत में परिसर के भीतर मौजूद हैं. सूचना मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई और तुरंत घेराबंदी कर कार्रवाई की.
दो युवकों के पास से हथियार बरामद
पुलिस ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान निखिल सोनी और पार्थ सोनी के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान उनके पास से एक देशी कट्टा और एक छुरा बरामद किया गया. अदालत परिसर में हथियार मिलने से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए.
बड़ी वारदात की फिराक की आशंका
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के इरादे ठीक नहीं थे और वे किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की नीयत से परिसर में पहुंचे थे. हालांकि, समय रहते कार्रवाई होने से किसी अनहोनी को टाल लिया गया.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों आरोपी सागर में सक्रिय कुख्यात “बिच्छू गैंग” से जुड़े हो सकते हैं. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इनके साथ गिरोह के और कौन-कौन से सदस्य सक्रिय हैं.
जुलूस निकालकर दिया सख्त संदेश
हथियारों की बरामदगी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और न्यायालय परिसर से थाने तक उनका जुलूस निकाला. इस कार्रवाई का मकसद अपराधियों में डर पैदा करना और आम लोगों को कानून की ताकत का एहसास कराना बताया गया.
मामला दर्ज, आरोपी जेल भेजे गए
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी किस आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.