विज्ञापन

हथियार लेकर सागर कोर्ट पहुंचे बिच्छू गैंग के दो बदमाश, पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस

मध्य प्रदेश के सागर में जिला न्यायालय परिसर में दो युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपी बिच्छू गैंग से जुड़े हुए हैं और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

हथियार लेकर सागर कोर्ट पहुंचे बिच्छू गैंग के दो बदमाश, पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस

मध्य प्रदेश के सागर में जिला न्यायालय परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने पेशी के दौरान पहुंचे दो युवकों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान निखिल सोनी और पार्थ सोनी के रूप में हुई है. दोनों के पास से एक देशी कट्टा और एक छुरा बरामद किया गया है.

पुलिस के अनुसार मामला थाना गोपालगंज क्षेत्र का है. सूचना मिली थी कि कुछ युवक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की नीयत से न्यायालय परिसर में मौजूद हैं. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को मौके से धर दबोचा.

बिच्छू गैंग से जुड़े हैं दोनों आरोपी

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी सागर में सक्रिय कुख्यात “बिच्छू गैंग” से जुड़े बताए जा रहे हैं. आरोपियों के पास अवैध हथियार मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर न्यायालय परिसर से जुलूस निकालते हुए थाने पहुंचाया, जिससे अपराधियों में डर और आम जनता में कानून का संदेश दिया जा सके.

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

फिलहाल पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी किस वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे और इनके पीछे गिरोह के अन्य सदस्य भी सक्रिय हैं या नहीं. मामले में आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- इंदौर में स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़: खाद्य विभाग ने जब्त किया 600 किलो पनीर-घी और क्रीम, डेयरी पर लगाया ताला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close