विज्ञापन

Big Incident Averted:बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे थे कार सवार 6 बदमाश, डिग्गी में मिला अवैध हथियारों का जखीरा

Goons Caught By Police: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से कार सवार 6 बदमाशों को अवैध हथियारों के बड़े जखीरे के साथ गिरफ्तार किया. ग्वालियर पुलिस ने कार से बरामद हथियारों के बड़े जखीरे को कब्जे में ले लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी  किसी गंभीर घटना को अंजाम देने जा रहे थे.

Big Incident Averted:बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे थे कार सवार 6 बदमाश, डिग्गी में मिला अवैध हथियारों का जखीरा
6 goons arrested by Gwalior police

Goons Arrrested With Huge Weapens: ग्वालियर जिले में बुधवार को कार सवार 6 बदमाशों को ग्वालियर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के कार से बरामद भारी मात्रा में अवैध हथियों का जखीरा देख पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए. आशंका है कि कार में भारी संख्या में हथियारों का जखीरा लेकर बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार सवार 6 बदमाशों को अवैध हथियारों के बड़े जखीरे के साथ गिरफ्तार किया. ग्वालियर पुलिस ने कार से बरामद हथियारों के बड़े जखीरे को कब्जे में ले लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी  किसी गंभीर घटना को अंजाम देने जा रहे थे.

NSS कैंप में नमाज पढ़ाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर दिलीप झा गिरफ्तार

कार में सवार होकर संगीन वारदात को अंजाम देने जा रहे थे बदमाश

मामला डबरा देहात का है. देहात थाना प्रभारी निरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर को बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफ़ेद कार में सवार होकर 6 बदमाश किसी संगीन वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं. सूचना पर हरकत में आई देहात पुलिस सफेद रंग की कार MP33 C 3653 में बैठकर भितरवार से डबरा की ओर आ रहे बदमाशों को दबोच लिया.

कार से बरामद हुए हथियार और जिंदा कारतूस

कार से बरामद हुए हथियार और जिंदा कारतूस

चेकिंग के लिए पुलिस ने कार को रोका, तो कार सवार बदमाश भागने लगे

मुखबिर की सूचना पर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे देहात थाना प्रभारी ने चेकिंग के लिए सफेद कलर की कार को रोका, तो कार सवार बदमाश भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने सघन घेराबंदी कर रखी थी और बदमाशों को ग्राम कंचनपुर के पास दबोचने में कामयाब रही. तलाशी ली गई तो कार में हथियारों का जखीरा देख पुलिस हक्की-बक्की रह गई.

राजधानी रायपुर में Power Cut में भी भेदभाव! जगमगाएगी पॉश कॉलोनियां, बस्तियों में छाएगा 'अंधेरा'

पुलिस ने कार सवार एक बदमाश के पास से 315 बोर के 2 देसी कट्टे, 2 जिंदा राउंड कारतूत, दूसरे बदमाश से 315 बोर का देसी कट्टा और 2 राउंड कारतूस और 5 एंड्राइड मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने सभी हथियारों को जब्त कर लिया है.

देहात थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत बदमाशों पर दर्ज किया मामला

थाना प्रभारी सुधाकर तोमर ने बताया कि  देहात थाना पुलिस ने बदमाशों पर 25 /27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अब बदमाशों से अवैध हत्यारों को लेकर पूछताछ कर रही है. जब्त अवैध हथियार आरोपियों के पास कहां से आए और उनका क्या इरादा था, इसको लेकर पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

Indian Mother-Pakistani Father: 'पाकिस्तानी बहू समरीन की अपील, पति दुबई में हैं, बच्चों को अकेले पाकिस्तान कैसे भेजूं

ग्राम पेरा निवासी एक बदमाश आर्म्स एक्ट में आरोपी है. वहीं, ग्राम छोटी निवासा दूसरा बदमाश भी आर्म्स एक्ट में नामजद है. शेष 4 बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस खंगाल रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों के पास अवैध हथियारों जखीरा मिल सकता है. 

कोर्ट में पेश कर देहात पुलिस ने पूछताछ के लिए मांगा पुलिस रिमांड

रिपोर्ट के मुताबिक डबरा देहात थाना प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर ने बताया कि गिरफ्तार सभी 6 बदमाशों को कोर्ट में पेश कर अतिरिक्त पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड की मांग की है, जिससे अन्य अवैध हथियार का खुलासा हो सके. पुलिस अवैध हथियार की बिक्री करने वाले तक पहुंचना चाहती है.

ये भी पढ़ें-Bhopal College Rape & Blackmailing Case: बड़ा खुलासा! छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियोज पोर्न साइट्स पर बेचने वाला था गैंग सरगना फरहान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close