विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2023

शिवपुरी : अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी, युवाओं से मिल रहा जखीरा

चिंता का सबब यह है कि चुनाव से पहले बड़ी मात्रा में अवैध हथियार पकड़े जा रहे हैं. अवैध हथियारों के पीछे कोई गंभीर षड्यंत्र तो नहीं है, जो युवा इसमें शामिल नजर आ रहे हैं उनको भड़काने के पीछे किसी का हाथ तो नहीं है, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

शिवपुरी : अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी, युवाओं से मिल रहा जखीरा
शिवपुरी में पकड़े गए अवैध हथियार

शिवपुरी : अवैध हथियारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही पुलिस को एक के बाद एक सफलता मिलती जा रही है. लगातार तीसरी बार बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने कोलारस थाना अंतर्गत से एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले लगातार मिल रहे अवैध हथियार पुलिस के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं.

ताजा कार्रवाई में पुलिस ने कोलारस थाना अंतर्गत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके खिलाफ अवैध हथियार रखने का मुकदमा दर्ज करते हुए अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. कोलारस पुलिस को मुखबिर सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति काली शर्ट, हल्के नीले रंग की जीन्स और सफेद रंग के जूते पहने हुए एक सफेद थैले के साथ खड़ा है जिसमें अवैध हथियार हैं. वह इन हथियारों को बेचने के इरादे से लाया है. मुखबिर की सूचना पर कोलारस पुलिस ठाकुर बाबा मंदिर के पास रेलवे पुलिया के नीचे जेल कालोनी पहुंची जहां पुलिस को बताए गए हुलिये का शख्स दिखा.

यह भी पढ़ें : BJP ने कांग्रेस पर लगाया MP में चुनाव प्रचार के लिए इमरान की पार्टी का थीम सांग चुराने का आरोप

भारी मात्रा में हथियार बरामद
पुलिस को देखते ही आरोपी वहां से भागा जिसे फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. पूछताछ में उसने अपना नाम विवेक उर्फ टमटम श्रीवास्तव (21) बताया जिसके कब्जे से एक थैला मिला, जिसकी तलाशी लेने पर थैले में से एक 32 बोर की पिस्टल, चार 315 बोर के देसी कट्टे, 32 बोर की पिस्टल के दो जिंदा राउण्ड और 315 बोर के पांच जिंदा राउण्ड मिले जिन्हें जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जिस युवक को पकड़ा है उसकी उम्र सिर्फ 21 साल है. 

यह भी पढ़ें : कौन है यह बच्ची जिसका माथा चूमने के लिए भीड़ के बीच पहुंच गए सिंधिया? देखें वीडियो

युवाओं को भड़काने के पीछे किसका हाथ?
वहीं सोमवार की ही एक दूसरी घटना में पकड़े गए दोनों युवकों की उम्र 22 साल है. ये दोनों गुना जिले के रहने वाले हैं. एक दिन पहले पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए थे. उसकी उम्र भी सिर्फ 19 साल थी और वह होमगार्ड सैनिक का बेटा बताया जा रहा है. इससे पहले भी पुलिस ने जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था उनकी उम्र भी कम ही थी. चिंता का सबब यह है कि चुनाव से पहले बड़ी मात्रा में अवैध हथियार पकड़े जा रहे हैं. अवैध हथियारों के पीछे कोई गंभीर षड्यंत्र तो नहीं है, जो युवा इसमें शामिल नजर आ रहे हैं उनको भड़काने के पीछे किसी का हाथ तो नहीं है, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close