
Interactive Session on Investment Opportunities: मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के प्रयासों के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अब नार्थ-ईस्ट का रुख करने जा रहे हैं. सीएम यादव पांच अक्टूबर को गुवाहाटी में आयोजित इंटरैक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज कार्यक्रम में शामिल होंगे. जहां वे उद्योग जगत और निवेशकों से संवाद करेंगे.
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस कार्यक्रम फार्मास्यूटिकल, चाय, सीमेंट, रिन्यूएबल एनर्जी और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों के उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे. इसमें गुवाहाटी के अलावा डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, जोरहाट, शिवसागर और नामरूप के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. वहीं शिलांग, अगरतला, आइजोल, इंफाल और कोहिमा/दीमापुर जैसे उत्तर-पूर्वी राज्यों के उद्योगपति भी इस संवाद का हिस्सा बनेंगे.
निवेश की अपार संभावनाएं
सीएम मोहन यादव का कहना है कि मध्यप्रदेश में औद्योगिक और निवेश अवसरों की अपार संभावनाएं हैं. यही कारण है कि वे निवेशकों को आकर्षित करने के लिए लगातार देश और विदेश के दौरे कर रहे हैं. इससे पहले सीएम यादव दुबई और सिंगापुर का भी दौरा कर चुके हैं. अब सीएम गुवाहाटी में आयोजित इस कार्यक्रम के जरिये नार्थ-ईस्ट के उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश की औद्योगिक नीतियों और निवेश प्रोत्साहन योजनाओं से सीधे जोड़ने का प्रयास करेंगे. सरकार का मानना है कि इस पहल से न केवल निवेश बढ़ेगा, बल्कि मध्यप्रदेश में उद्योग और रोजगार के अवसर भी तेजी से बढ़ेंगे.
ये भी पढ़ें: नुनहाई का 157 साल पुराना वैभव, 10 करोड़ के खास आभूषणों सजीं नगर जेठानी, 350 किलो चांदी के रथ पर होगी विदाई
ये भी पढ़ें: अश्लील वीडियो, गर्भपात का दबाव और मारपीट, 16 साल की उम्र में कातिल बनी किशोरी, सद्दाम हत्याकांड की कहानी
ये भी पढ़ें: बच्चों के लिए सबसे असुरक्षित MP, दुश्मन अपने, महिला अपराध में भी हालात शर्मनाक