
Raipur Lodge Murder Case: रायपुर के एवन लॉज में नाबालिग लड़की द्वारा की गई युवक की हत्या के मामले में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. पुलिस जांच में पता चला कि मृतक मोहम्मद सद्दाम आठ अलग-अलग इंस्टाग्राम आईडी से सोशल मीडिया पर सक्रिय था. उसने नाबालिग के अश्लील वीडियो बना रखे थे. अपनी बात मनवाने के लिए वह उन्हें वायरल करने की धमकी भी देता था.
जबरन संबंध बनाए
हत्या की आरोपी 16 साल की किशोरी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर तीन साल पहले उसकी दोस्ती सद्दाम हुई थी. इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी. किशोरी ने पुलिस को बताया कि सद्दाम आठ अलग-अलग इंस्टाग्राम आईडी से सोशल मीडिया पर सक्रिय था. सद्दाम ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए थे, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह उसे डराता था. उसकी बात नहीं मानने पर भी वह बार-बार धमकी देता था. कई बार उसने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाएं.
गर्भपात कराने का दबाव बनाया
पुलिस के अनुसार, मृतक मोहम्मद सद्दाम ने बिलासपुर में रहने वाली नाबालिग को मिलने के लिए रायपुर बुलाया था. 27 सितंबर को रायपुर आने के बाद नाबालिग ने सद्दाम को बताया कि वह गर्भवती हो गई है. यह सुनकर सद्दाम गुस्सा हो गया और उसने लड़की पर गर्भपात कराने का दबाव बनाया. विरोध करने पर उसने लड़की के साथ मारपीट भी की. 27 सितंबर को दोनों एक लॉज में रुके और अगले दिन 28 सितंबर को चेक आउट कर अभनपुर चले गए. शाम को लौटकर फिर इसी लॉज में रुके. रात में सद्दाम ने शराब पी, इस दौरान भी उसका नाबालिग से विवाद हुआ. सद्दाम के सोने के बाद लड़की ने चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी और सुबह होते ही कमरे का ताला बाहर से लगाकर ट्रेन से वापस बिलासपुर लौट गई. इस दौराव सद्दाम का मोबाइल भी अपने साथ ले गई.
घर पहुंचकर मां से कहा- सद्दाम की हत्या कर दी
29 सितंबर बिलासपुर पहुंचने के बाद मां ने नाबालिग बेटी से पूछताछ की तो उसने बताया कि रायपुर में सद्दाम की हत्या कर दी है. इसके बाद मां नाबालिग बेटी को लेकर बिलासपुर के कोनी थाने पहुंची और मामले की जानकारी दी. कोनी थाना पुलिस ने रायपुर की गंज थाना पुलिस को सूचना दी इसके बाद पुलिस ने एवन लॉज से मोहम्मद सद्दाम का शव बरामद किया. पुलिस के अनुसार मोहम्मद सद्दाम मूल रूप से बिहार का रहने वाला था. वह रायपुर के एमएस इंजीनियरिंग अभनपुर क्षेत्र में रहता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी किशोरी से पूछताछ की गई है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: नुनहाई का 157 साल पुराना वैभव, 10 करोड़ के खास आभूषणों सजीं नगर जेठानी, 350 किलो चांदी के रथ पर होगी विदाई
ये भी पढ़ें: अब छत्तीसगढ़ में 'स्मार्ट' रजिस्ट्री, नवा रायपुर में देश का पहला अत्याधुनिक पंजीयन कार्यालय शुरू, क्या बदलेगा?