Investment Opportunities in Madhya Pradesh: दक्षिण भारत के "मैनचेस्टर", तमिलनाडु के कोयम्बटूर में आयोजित 'Investment Opportunities in Madhya Pradesh' कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने उद्योगपतियों के साथ चर्चा कर उन्हें प्रदेश में निवेश की संभावनाओं से अवगत कराया एवं निवेश के लिए आमंत्रित किया. इस अवसर पर विभिन्न कंपनियों के साथ एमओयू हस्ताक्षर भी हुए. सीएम ने कहा कि देश के हृदय स्थल मध्य प्रदेश में विभन्न सेक्टर्स में निवेश की अपार संभावनाओं के साथ ही आवागमन सुगम है, शानदार इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्राकृतिक, भौगोलिक, खनिज एवं वन संपदा के साथ मध्यप्रदेश सभी उद्योगपतियों एवं निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार है. आइये, मध्य प्रदेश में निवेश कीजिए.
Commitment to Progress And Prosperity!
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 25, 2024
Tamil Nadu and Madhya Pradesh will jointly create a new chapter in history.
Investment will illuminate new paths to happiness and growth in both states.#DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh #FutureReadyMadhyaPradesh #madhyapradesh #coimbatore… pic.twitter.com/VQrROGD0Vn
कितने का हुआ निवेश?
कोयम्बटूर टैक्सटाइल एवं गारमेंट, इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे औद्योगिक सेक्टर के लिए जाना जाता है. मध्य प्रदेश में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में तमिलनाडु के उद्योगपतियों को आमंत्रित करने के उद्देश्य से कोयम्बटूर में रोड शो और निवेशकों व उद्योगपतियों के साथ इंटरेक्टिव सत्र आयोजित किया गया. सत्र में 1200 से अधिक प्रतिनिधियों ने भागीदारी की तथा मध्यप्रदेश में निवेश के लिए 3500 करोड़ रुपए से अधिक निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए.
ये घोषणाएं हुईं
CM ने कहा कि कोयम्बटूर, तमिलनाडु में मध्यप्रदेश का एक उद्योग कार्यालय खुलेगा. तमिलनाडु के कोयम्बटूर में मध्य प्रदेश उद्योग कार्यालय का निर्माण दोनों राज्यों के बीच व्यापार-व्यवसाय बढ़ाने में सेतु की भूमिका निभाएगा. मध्यप्रदेश के पीएम मित्र पार्क में बिजली एवं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ दरों में विशेष छूट भी दी जायेगी.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की घोषणा...
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 25, 2024
मध्यप्रदेश में निवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए तमिलनाडु के कोयम्बटूर में मध्यप्रदेश का एक उद्योग कार्यालय खोला जाएगा।@DRMohanYadav51#GISMP2025 #InvestMP #FutureReadyMadhyaPradesh pic.twitter.com/OTyXfw4KK2
मध्यप्रदेश के उद्योग-व्यापार को वैश्विक चेन का हिस्सा बनाने के विजन पर काम किया जा रहा है. हमारे मध्यप्रदेश में भी टेक्सटाइल, गारमेंट्स इंडस्ट्री, ऑटोमोबाइल और इंजीनियरिंग क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहे हैं, मध्यप्रदेश में इन क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं, यहां निवेश करके आप अपने व्यापार, व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं.
इंजीनियरिंग उद्योग, पंप मैन्युफैक्चरिंग और मशीनी उपकरणों के निर्माण में कोयम्बटूर के उद्यमियों का कोई तोड़ नहीं है।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 25, 2024
हमारे मध्यप्रदेश में भी टेक्सटाइल, गारमेंट्स इंडस्ट्री, ऑटोमोबाइल और इंजीनियरिंग क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहे हैं, मध्यप्रदेश में इन क्षेत्रों में अपार संभावनाएं… pic.twitter.com/C8zSE3INAu
मोहन यादव
निवेश के अवसर हैं अपार
— Jansampark MP (@JansamparkMP) July 24, 2024
मध्यप्रदेश है तैयार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंटरेक्टिव सेशन ऑन "इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन मध्यप्रदेश" का करेंगे शुभारंभ
🗓 : गुरुवार, 25 जुलाई 2024
🏟 : होटल ले मेरिडियन, कोयम्बटूर@DRMohanYadav51@CMMadhyaPradesh#CMMadhyaPradesh #GISMP2025… pic.twitter.com/W8UJdBcTW6
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को खनिज-वन-जल और पर्यटन सम्पदा का भरपूर उपहार मिला है. उद्योगों की स्थापना और निवेश के लिए मध्यप्रदेश पीपुल्स फ्रेंडली, डेवलपमेंट फ्रेंडली और एनवायरनमेंट फ्रेंडली डेस्टीनेशन है. प्रदेश की अन्य राज्यों से कनेक्टिविटी अच्छी है, प्रदेश के इंडस्ट्रियल कोरिडोर्स से विभिन्न एक्सप्रेस-वे गुजर रहे हैं.
टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए मध्य प्रदेश का ईको सिस्टम अत्यंत अनुकूल है। #DrMohanYadav #CMMadhyaPradesh #coimbatore #investmp2024 pic.twitter.com/0ggsPYHrx5
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) July 25, 2024
सीएम ने कहा उम्मीद हुई पूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु के कोयम्बटूर में हम जिस उम्मीद और अपेक्षा से आए थे, वह पूरी हुई हैं. अलग-अलग क्षेत्रों के उद्यमियों से बात कर उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं से अवगत कराया गया. उद्योग लगाने को लेकर निवेशकों ने भी अपनी रुचि दिखाई है.
►मध्यप्रदेश सरकार और The Southern India Mills Association के बीच एमओयू का आदान-प्रदान किया गया.
►तिरुपुर एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन के बीच MoU का आदान-प्रदान किया गया.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति में कोयम्बटूर, तमिलनाडु में आयोजित Interactive Session on Investment Opportunities in Madhya Pradesh में मध्यप्रदेश सरकार और The Southern India Mills Association के बीच एमओयू का आदान-प्रदान किया गया।@DRMohanYadav51#GISMP2025… pic.twitter.com/w1Ek3yYJC3
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 25, 2024
►इंडियन कॉटन फेडरेशन एवं साउथ इंडियन एसोसिएशन के बीच भी एमओयू हुआ.
इंटरेक्टिव सत्र में 25 से अधिक उद्योगपतियों तथा 4 प्रमुख उद्योग संगठनों के साथ वन-टू-वन बैठक की गई साथ ही राज्य के "एक जिला-एक उत्पाद" के संबंध में भी जानकारी का प्रसार किया गया. इसके साथ ही इंडियन कॉटन कारपोरेशन के साथ प्रदेश में इएलएस कॉटन के उत्पादन और रकबे को बढ़ावा देने के लिए नॉलेज शेयरिंग और प्रदेश में स्क्लिड मैन पॉवर की उपलब्धता को बढ़ाने तथा टैक्सटाइल क्लस्टर स्थापित करने के लिए तिरुपुर एक्सपोर्ट एसोसिएशन के साथ नॉलेज शेयरिंग संबंधी एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. मध्यप्रदेश में कपास की खेती को बढ़ावा देने और रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट शेयरिंग के लिए साउथ इंडिया मिल्स एसोसिएशन के साथ भी एमओयू हुआ.
यह भी पढ़ें: Investment in MP Road Show: कोयम्बटूर पहुंचे CM Mohan Yadav, दक्षिण भारत के उद्योगपतियों से करेंगे मुलाकात
यह भी पढ़ें : गौसेवकों के लिए खुशखबरी: CM मोहन यादव का ऐलान, अब MP में दस से अधिक गाय पालने वालों को मिलेगा अनुदान
यह भी पढ़ें : खुशखबरी... CM मोहन यादव ने लॉन्च किया अग्रदूत पोर्टल, लाडली बहना का पहला मैसेज भेजा, जानिए क्या हैं सुविधाएं
यह भी पढ़ें : Ration Card: छत्तीसगढ़ में 70 लाख हितग्राहियों ने कार्ड रीन्यू करवाने के लिए कर दिया आवेदन, ये है लास्ट डेट