 
                                            Vidisha News: विदिशा का खेल स्टेडियम में उत्साह, ऊर्जा और उमंग से उस समय गूंज उठा जब मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सांसद खेल महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया. इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश खेलों के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ छू रहा है. सांसद खेल महोत्सव जैसी पहल उनकी ही कल्पनाशील सोच का परिणाम है. उन्होंने कहा कि जल्द ही विदिशा खेलों और खिलाड़ियों के विकास में दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों को पीछे छोड़ देगा.
सीएम ने किए ये ऐलान
सीएम डॉ यादव ने कहा कि विदिशा का इतिहास गौरवशाली रहा है — यह सम्राट अशोक से लेकर विक्रमादित्य तक की धरती है. उन्होंने बताया कि लोकतंत्र की जड़ों से विदिशा का गहरा संबंध है, क्योंकि नए संसद भवन का स्वरूप इसी क्षेत्र के विजय मंदिर की प्रतिकृति पर आधारित है. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि विदिशा-भोपाल फोरलेन मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र स्वीकृत किया जाएगा और सलामतपुर-सांची होकर यह मार्ग बनेगा. इसके साथ ही विदिशा-अहमदनगर मार्ग और अन्य विकास प्रस्तावों को भी शासन से स्वीकृति दी जाएगी.
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट के जरिए देश को स्वस्थ जीवन की दिशा दी है. उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव के तहत अगले दो महीनों में गांव-गांव में प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें 37 हजार खिलाड़ियों ने पंजीयन कराया है. उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ भाग लें.
पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव ने खिलाड़ियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि “भारत का भविष्य बड़े शहरों की इमारतों में नहीं, बल्कि छोटे शहरों के खिलाड़ियों के जुनून में बसता है.” उन्होंने कहा कि खेल के साथ पढ़ाई भी उतनी ही जरूरी है, और विदिशा के खिलाड़ी दोनों में संतुलन बनाए रख रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और कपिल देव ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
यह भी पढ़ें : Indian Railways: भोपाल सहित देश भर के 76 स्टेशनों पर विकसित होंगे यात्री होल्डिंग एरिया
यह भी पढ़ें : MP के DGP का कार्यकाल बढ़ा; जानिए कब तक पद में बने रहेंगे कैलाश मकवाना
यह भी पढ़ें : Bhavantar Yojana: भावांतर योजना के लिए हेल्पलाइन शुरू, इस नंबर पर दर्ज करा सकते हैं शिकायत
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना में सामूहिक गृह प्रवेश; कांकेर में इतने परिवारों को मिलेगा आशियाना
