 
                                            Indian Railways Special Holding Areas: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा देशभर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर यात्री होल्डिंग एरिया विकसित करने की योजना को स्वीकृति प्रदान की गई है. यह निर्णय नई दिल्ली स्टेशन पर इस सुविधा की सफलता को देखते हुए लिया गया है, जहाँ दिवाली और छठ जैसे त्योहारी अवसरों पर अत्यधिक भीड़ को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया गया था. रेल मंत्री ने बताया कि यह यात्री होल्डिंग एरिया मॉड्यूलर डिज़ाइन में तैयार किए जाएंगे तथा प्रत्येक स्टेशन की स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर निर्मित होंगे. इस योजना के अंतर्गत कार्य पूर्ण रूप से यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और सुगम यात्रा अनुभव को ध्यान में रखकर किया जाएगा.
2026 के फेस्टिव सीजन तक बनेंगे होल्डिंग एरिया
पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत भोपाल, जबलपुर एवं कोटा स्टेशन इस योजना में शामिल किए गए हैं. रेल मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी होल्डिंग एरिया 2026 के त्यौहारी सीज़न से पहले ही बन जाने चाहिए. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल में इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़भाड़ से राहत मिलेगी तथा ट्रेन संचालन भी और अधिक सुचारु रहेगा.
यहां बनेंगे होल्डिंग एरिया
रेल मंत्रालय की योजना के तहत देशभर में 76 स्टेशनों का चयन किया गया है. इनमें प्रमुख स्टेशन शामिल हैं:
- सेंट्रल रेलवे: मुंबई CSMT, LTT, नागपुर, नासिक रोड, पुणे, दादर (6)
- पूर्वी रेलवे: हावड़ा, सियालदह, आसनसोल, भागलपुर, जसीडीह (5)
- पूर्व मध्य रेलवे: पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा, पं. दीन दयाल उपाध्याय (6)
- उत्तर रेलवे: नई दिल्ली, आनंद विहार, हजरत निज़ामुद्दीन, दिल्ली, गाजियाबाद, जम्मू तवी, कटरा, लुधियाना, लखनऊ (NR), वाराणसी, अयोध्या धाम, हरिद्वार (12)
- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे: रायपुर (1)
इसी तरह अन्य जोन में चेन्नई, सिकंदराबाद, भुवनेश्वर, बेंगलुरु, अहमदाबाद, भोपाल, जयपुर, पुरी, विशाखापट्टनम, वडोदरा सहित कुल 76 प्रमुख स्टेशन शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : IRCTC से टिकट बुक करते हैं तो तुरंत करें ये काम; सुबह 8 से 10 बजे तक नहीं कर पाएंगे बुकिंग, जानिए क्यों?
यह भी पढ़ें : MP के DGP का कार्यकाल बढ़ा; जानिए कब तक पद में बने रहेंगे कैलाश मकवाना
यह भी पढ़ें : Bhavantar Yojana: भावांतर योजना के लिए हेल्पलाइन शुरू, इस नंबर पर दर्ज करा सकते हैं शिकायत
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना में सामूहिक गृह प्रवेश; कांकेर में इतने परिवारों को मिलेगा आशियाना
