रीवा रेंज में चल रहे विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार 2.0 के तहत मैहर पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने ताला थाना क्षेत्र के ग्राम सनेही में दबिश देकर एक घर से बड़ी मात्रा में नशीली कफ सिरप बरामद की है. आरोपी ने सिरप को रेत के ढेर में छिपाकर ऊपर लौकी की बेल उगा दी थी ताकि किसी को शक न हो सके.
जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम सनेही का निवासी नंदकिशोर उर्फ छोटेभइया पटेल (59) अवैध रूप से नशीली कफ सिरप की तस्करी कर रहा है. सूचना पर ताला थाना पुलिस ने दबिश दी तो घर के सामने रखे रेत के ढेर में सिरप की दो बोरियां बरामद की गईं. आरोपी ने सिरप को रेत में दबाकर ऊपर लौकी की बेल फैला दी थी ताकि यह किसी को दिखाई न दे. पुलिस ने जब रेत की खुदाई कराई तो दो बोरियों में भरी कुल 286 शीशियां नशीली कफ सिरप की मिलीं. बरामद सिरप की कीमत लगभग 57,629 रुपए आंकी गई है. जांच में सामने आया कि आरोपी यह सिरप 240 रुपए प्रति शीशी के भाव से खरीदता और 300 रुपए में बेचकर अवैध मुनाफा कमाता था.
NDPC एक्ट के तहत केस दर्ज, सप्लायरों की तलाश जारी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 327/25 दर्ज कर धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट और 6/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्रवाई की है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ में अन्य तस्करों और सप्लायरों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है.
नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार, जारी रहेगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक मैहर अवधेश प्रताप सिंह ने कहा कि इस कार्रवाई से इलाके में नशे के कारोबार को बड़ा झटका लगा है. आरोपी से पूछताछ कर उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन प्रहार 2.0 के तहत कार्रवई लगातार जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें...
पेड़ के नीचे ज्ञान, 500 साल पुराने निशान, कहानी उन गुरुद्वारों की जिनका है गुरु नानक जी से नाता
जहां कभी फटते थे बम, चलती थी गोलियां, अब उस अबूझमाड़ में लाइट, कैमरा और एक्शन, जानें ऐसा क्या हो रहा
गॉड्स प्लान... शेफाली वर्मा ने फाइनल में लूटी महफिल, रिंकू सिंह से भी चार कदम आगे चली किस्मत