Cabinet Decisions Mohan Cabinet Meeting: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार की कैबिनेट ने मंगलवार को राज्य के शिक्षकों के लिए बड़ा फैसला लिया है. इसके मुताबिक शिक्षकों को चतुर्थ समयमान वेतनमान दिया जाएगा. सरकार की कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसले से राज्य के लगभग सवा लाख शिक्षक लाभान्वित होंगे. उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए संवाददाताओं को बताया कि कैबिनेट की बैठक में शिक्षक वर्ग के शिक्षकों के लिए चतुर्थ समयमान वेतनमान को कैबिनेट में मंजूरी दे दी है, जिससे सहायक शिक्षक, शिक्षक और नवीन संवर्ग के शिक्षकों को उसका लाभ मिलेगा. यह शिक्षकों के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर है. इस फैसले से समयमान वेतनमान से 322 करोड़ का भार सरकार पर आएगा.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में आयोजित मंत्री परिषद की बैठक ‘वंदे मातरम्' के सामूहिक गान के साथ प्रारंभ हुई।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 13, 2026
बैठक में जनहित से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/1lPRDN6r19
ये फैसले भी हुए MP Cabinet Decisions
कैबिनेट ने मध्यप्रदेश स्पेस टेक पॉलिसी - 2026 को स्वीकृति प्रदान की है. यह नीति उपग्रह निर्माण एवं भू-स्थानिक विश्लेषण में सहायक सिद्ध होगी. सांदीपनि विद्यालय योजना अंतर्गत दूसरे चरण में 200 सर्वसुविधायुक्त विद्यालयों की स्थापना की स्वीकृति दी गई है. इसमें लगभग 3660 करोड़ रुपए व्यय होंगे. राजगढ़ और रायसेन जिले की प्रमुख सिंचाई परियोजनाओं को मिली प्रशासकीय स्वीकृति, इससे 20 हजार से अधिक किसान लाभान्वित होंगे.
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी #MPCabinetDecisions https://t.co/xQD6p7UjnO
— Jansampark MP (@JansamparkMP) January 13, 2026
MP बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा का टाइम टेबल बदला; अब इस तारीख को होंगी परीक्षा
इस तरह प्रत्येक विद्यालय पर 17 से 18 करोड़ रुपए खर्च होंगे. राज्य सरकार ने दो बड़े व्यापार मेलों को लेकर भी फैसला लिया है. ग्वालियर के व्यापार मेले और उज्जैन के विक्रम महोत्सव व्यापार मेले 26 को ऑटोमोबाइल विक्रय पर मोटर यान कर पर 50 प्रतिशत की छूट की मंजूरी कैबिनेट की ओर से दी गई है. उपमुख्यमंत्री शुक्ल ने बताया है कि कैबिनेट की बैठक में तीन सिंचाई परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई है, जिससे कई इलाकों की सिंचाई क्षमता में विस्तार होगा और किसानों को लाभ होगा.
यह भी पढ़ें : Cabinet Decisions: मोहन कैबिनेट को मिले टैबलेट्स; जानिए मंत्रिपरिषद के अहम फैसले
यह भी पढ़ें : Mohan Cabinet: खजुराहो से मोहन कैबिनेट की सौगात; मेडिकल कॉलेज से सिंचाई परियोजना तक जानिए क्या मिला?
यह भी पढ़ें : Abhyudaya Madhya Pradesh Quiz: अभ्युदय मध्यप्रदेश क्विज के विजेताओं का सम्मान; CM मोहन के साथ चाय पर चर्चा भी
यह भी पढ़ें : Khelo MP Youth Games: सीएम मोहन की मौजूदगी में खेलो एमपी यूथ गेम्स का आगाज आज से; 28 खेलों का रोमांच