विज्ञापन

Local Holiday List: 14 जनवरी मकर संक्रांति से लेकर गैस त्रासदी तक; GAD ने भोपाल के स्थानीय अवकाश घोषित किए

Local Holiday List: इस बार स्थानीय अवकाशों की तिथियां कर्मचारियों के लिए खास राहत लेकर आई हैं. मकर संक्रांति बुधवार को पड़ेगी, जबकि अनंत चतुर्दशी शुक्रवार को और महानवमी सोमवार को आएगी. ऐसे में कर्मचारियों को वीकेंड के साथ लगातार तीन दिन की छुट्टी का लाभ मिल सकता है.

Local Holiday List: 14 जनवरी मकर संक्रांति से लेकर गैस त्रासदी तक; GAD ने भोपाल के स्थानीय अवकाश घोषित किए
Local Holiday List: 14 जनवरी मकर संक्रांति से लेकर गैस त्रासदी तक; GAD ने भोपाल के स्थानीय अवकाश घोषित किए

Local Holiday List Bhopal: मध्य प्रदेश सरकार (MP Governmnet) ने वर्ष 2026 के लिए भोपाल जिले में स्थित सभी शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं के लिए चार स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन अवकाशों में धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के दिन शामिल हैं. पिछले वर्ष (2025) में मकर संक्रांति, रंगपंचमी, गणेश चतुर्थी और भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस पर स्थानीय अवकाश घोषित किए गए थे. इस बार रंगपंचमी और गणेश चतुर्थी की जगह अनंत चतुर्दशी और महानवमी को शामिल किया गया है. गौरतलब है कि पिछले साल महानवमी पर पूरे प्रदेश में अवकाश घोषित होने के कारण एक अतिरिक्त छुट्टी मिली थी.

इस साल घोषित अवकाश ये हैं Bhopal Local Holiday List

  • मकर संक्रांति – 14 जनवरी
  • अनंत चतुर्दशी – 25 सितंबर
  • महानवमी – 19 अक्टूबर
  • भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस – 3 दिसंबर (केवल भोपाल नगर के लिए)

इस बार स्थानीय अवकाशों की तिथियां कर्मचारियों के लिए खास राहत लेकर आई हैं. मकर संक्रांति बुधवार को पड़ेगी, जबकि अनंत चतुर्दशी शुक्रवार को और महानवमी सोमवार को आएगी. ऐसे में कर्मचारियों को वीकेंड के साथ लगातार तीन दिन की छुट्टी का लाभ मिल सकता है. भोपाल में हर साल चार स्थानीय अवकाश रहते हैं, जिनमें धार्मिक पर्वों और ऐतिहासिक घटनाओं को प्राथमिकता दी जाती है. इनमें से भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस केवल भोपाल नगर के लिए लागू होता है, जो शहर की संवेदनशीलता और इतिहास को दर्शाता है.

सामान्य अवकाशों की सूची Government Holiday List 2026

अधिसूचना के अनुसार वर्ष 2026 में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), होली, दीपावली, दशहरा, ईद-उल-फितर, ईद-उल-जुहा (बकरीद), महावीर जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), गांधी जयंती (2 अक्टूबर), दुर्गा अष्टमी, गुरुनानक जयंती और क्रिसमस (25 दिसंबर) सहित प्रमुख राष्ट्रीय एवं धार्मिक पर्वों पर अवकाश रहेगा. कुछ पर्वों की तिथियां चंद्र पंचांग के अनुसार बदलने की स्थिति में संबंधित दिन अवकाश माना जाएगा.

  1. गणतंत्र दिवस – 26 जनवरी (सोमवार)
  2. होली – 3 मार्च (मंगलवार)
  3. गुड़ी पड़वा – 19 मार्च (गुरुवार)
  4. चैती चांद – 20 मार्च (शुक्रवार)
  5. ईद-उल-फित्र – 21 मार्च (शनिवार)
  6. रामनवमी – 27 मार्च (शुक्रवार)
  7. महावीर जयंती – 31 मार्च (मंगलवार)
  8. गुड फ्रायडे – 3 अप्रैल (शुक्रवार)
  9. डॉ. अंबेडकर जयंती/वैशाखी – 14 अप्रैल (मंगलवार)
  10. परशुराम जयंती – 20 अप्रैल (सोमवार)
  11. बुद्ध पूर्णिमा – 1 मई (शुक्रवार)
  12. ईदुज्जुहा – 27 मई (बुधवार)
  13. महाराणा प्रताप जयंती / छत्रसाल जयंती 17 जून (बुधवार)
  14. मोहर्रम – 26 जून (शुक्रवार)
  15. स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त (शनिवार)
  16. मिलाद-उन-नबी – 26 अगस्त (बुधवार)
  17. रक्षाबंधन – 28 अगस्त (शुक्रवार)
  18. जन्माष्टमी – 4 सितंबर (शुक्रवार)
  19. गणेश चतुर्थी – 14 सितंबर (सोमवार)
  20. गांधी जयंती – 2 अक्टूबर (शुक्रवार)
  21. दशहरा – 20 अक्टूबर (मंगलवार)
  22. महर्षि बाल्मीकि जयंती 26 अक्टूबर (सोमवार)
  23. गोवर्धन पूजा – 9 नवंबर (सोमवार)
  24. गुरुनानक जयंती – 24 नवंबर (मंगलवार)
  25. क्रिसमस – 25 दिसंबर (शुक्रवार)

2026 में 6 महत्वपूर्ण त्योहार और जयंतियां शनिवार या रविवार को पड़ रही हैं, जिससे कर्मचारियों को अलग से छुट्टी का लाभ नहीं मिल पाएगा. नए कैलेंडर के मुताबिक साल 2026 में सरकारी कार्यालय कुल 238 दिन ही खुलेंगे, जबकि कर्मचारियों को 127 दिनों का अवकाश मिलेगा. इन छुट्टियों में 52 शनिवार, 52 रविवार और 23 सार्वजनिक अवकाश शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : MP Government Calendar 2026: सरकारी कैलेंडर जारी; MP में 238 दिन खुलेंगे ऑफिस, कर्मचारियों को इतनी छुटि्टयां

यह भी पढ़ें : Khelo MP Youth Games: सीएम मोहन की मौजूदगी में खेलो एमपी यूथ गेम्स का आगाज आज से; 28 खेलों का रोमांच

यह भी पढ़ें : Aadhaar For Students: आधार अपडेट नहीं तो होगा नुकसान? MP में विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार

यह भी पढ़ें : MP Startup Summit 2026: नवाचार, निवेश और रोजगार; स्टार्टअप समिट में दिखेगी मध्य प्रदेश की नीति

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close