विज्ञापन

Khelo MP Youth Games: सीएम मोहन की मौजूदगी में खेलो एमपी यूथ गेम्स का आगाज आज से; 28 खेलों का रोमांच

Khelo MP Youth Games: खेलो एमपी यूथ गेम्स-2025 में कुल 28 खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. खेल संघों के साथ बेहतर समन्वय के लिये विभाग द्वारा समन्वय अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. उद्घाटन एवं समापन समारोह में खेल प्रेमियों को आमंत्रित किया जायेगा तथा राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधि भी अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

Khelo MP Youth Games: सीएम मोहन की मौजूदगी में खेलो एमपी यूथ गेम्स का आगाज आज से; 28 खेलों का रोमांच
Khelo MP Youth Games: सीएम मोहन की मौजूदगी में खेलो एमपी यूथ गेम्स का आगाज आज से; 28 खेलों का रोमांच

Khelo MP Youth Games: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) 13 जनवरी को शाम 6 बजे खेलो एमपी यूथ गेम्स (Khelo MP Youth Games) का शुभारंभ करेंगे. खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया खेलो एमपी यूथ गेम्स देश में पहली बार खेल विभाग एवं सभी मान्यता प्राप्त खेल संघों के संयुक्त समन्वय से आयोजित हो रहे है. झीलों की नगरी भोपाल से एमपी के सबसे बड़े खेल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ होगा. शुभारंभ समारोह में भोपाल के तालाबों की भव्यता सजीव रूप में दिखाई देगी. वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी, बोट क्लब बड़ा तालाब भोपाल पर वॉटर प्रोजक्शन, लेजर शो, भव्य आतिशबाजी, शेफाली अल्वारेस एवं दिव्या कुमार की प्रस्तुति के साथ खेलो एमपी यूथ गेम्स की शुरूआत होगी. 

प्रतियोगिता 4 चरणों में विकासखण्ड, जिला, सम्भाग एवं राज्य स्तर पर

खेल मंत्री सारंग ने बताया कि कार्यक्रम में "खेलो एम. पी यूथ गेम्स" के लोगो, टीशर्ट, टॉर्च, एंथेम और मैस्कॉट लाँच किया जायेगा. प्रतियोगिता 31 जनवरी तक होगी. प्रतियोगिता चार चरणों में विकासखण्ड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर किया जायेगा. इसमें लगभग 1.50 लाख खिलाड़ी भाग लेंगे. यूथ गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आगे राज्य टीम चयन में प्राथमिकता दी जाएगी.

राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं 28 से 31 जनवरी तक

खेल मंत्री सारंग ने बताया कि राज्य स्तर पर विजेता खिलाड़ियों को लगभग 4 करोड़ रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी. इसमें प्रथम पुरस्कार 31 हजार रूपये, द्वितीय 21 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 11 हजार रूपये रहेगा. चयन प्रक्रिया ब्लॉक स्तर से प्रारंभ होगी. ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएँ 13 से 16 जनवरी, जिला स्तरीय प्रतियोगिताएँ 16 से 20 जनवरी, संभाग स्तरीय प्रतियोगिताएँ 21 से 25 जनवरी और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएँ 28 से 31 जनवरी तक होंगी.

28 खेलों की होंगी प्रतियोगिताएं

खेल मंत्री सारंग ने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स-2025 में कुल 28 खेलों की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी. खेल संघों के साथ बेहतर समन्वय के लिये विभाग द्वारा समन्वय अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. उद्घाटन एवं समापन समारोह में खेल प्रेमियों को आमंत्रित किया जायेगा तथा राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधि भी अतिथि के रूप में शामिल होंगे. जिन खेलों की परंपरा एवं लोकप्रियता जिस क्षेत्र में है, उन्हीं क्षेत्रों में संबंधित खेलों का आयोजन किया जायेगा.

प्रदेश के 313 विकासखंडों की होगी सहभागिता

खेल मंत्री सारंग ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, शिवपुरी, ग्वालियर, सागर एवं नर्मदापुरम में प्रस्तावित है. ब्लॉक स्तर से चयन प्रक्रिया के अंतर्गत जिला स्तर पर प्रदेश के 313 विकासखंडों की सहभागिता होगी. राज्य स्तर पर प्रदेश के 10 संभाग- भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, रीवा, चंबल, नर्मदापुरम एवं शहडोल की टीमें भाग लेंगी.

तीन चरणों में 11 खेलों की प्रतियोगिताएं

खेल मंत्री सारंग ने बताया कि तीन चरणों (ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर) में 11 खेलों की प्रतियोगिताएँ होंगी. इसमें हॉकी, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, खो-खो, तैराकी, टेबल टेनिस, मल्लखम्ब, कुश्ती, जूडो, शतरंज, वेटलिफ्टिंग शामिल हैं. चार चरणों (ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर) में 10 खेलों की प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी. इसमें फुटबॉल, व्हालीबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन, पिटू, बास्केटबॉल, टेनिस, योगासन, रस्साकस्सी, कबड्डी शामिल हैं. आर्चरी, ताईक्वांडो, क्याकिंग- कैनोईंग, रोईंग, फैंसिंग, शूटिंग, थ्रो बॉल की प्रतियोगिताएँ सीधे राज्य स्तर पर आयोजित की जाएँगी.

विभिन्न खेलों के आयोजन स्थल अलग-अलग

खेल मंत्री सारंग ने बताया कि विभिन्न खेलों के आयोजन स्थल अलग-अलग हैं. भोपाल में एथलिटिक्स, फेंसिंग, बॉक्सिंग, क्रिकेट (पुरूष), रोविंग, कायाकिंग (कैनोइंग), स्विमिंग, शूटिंग, हॉकी (पुरूष), थ्रो-बॉल, इंदौर में बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, टेनिस, स्वीमिंग, शिवपुरी में महिला क्रिकेट, ग्वालियर में हॉकी (वुमेन), बैडमिंटन, पिट्टू, उज्जैन में मलखंब, योगासन, कबड्डी, टग ऑफ वॉर, रेसलिंग, जबलपुर में खो-खो, आर्चरी, रीवा में फुटबॉल, नर्मदापुरम में शतरंज, ताइक्वांडो, सागर में जूडो प्रतियोगिता होगी.

यह भी पढ़ें : Khelo MP Youth Games: खेलो एमपी यूथ गेम्स राष्ट्रीय युवा दिवस से; देश में पहली बार 4K वॉटर प्रोजेक्शन इवेंट

यह भी पढ़ें : IPL 2026: किंग कोहली का 'घर' बन सकता है रायपुर या इंदौर; RCB बेंगलुरु की जगह बदल सकती है होम ग्राउंड

यह भी पढ़ें : Aadhaar For Students: आधार अपडेट नहीं तो होगा नुकसान? MP में विद्यार्थी के लिए आधार, अब विद्यालय के द्वार

यह भी पढ़ें : MP Startup Summit 2026: नवाचार, निवेश और रोजगार; स्टार्टअप समिट में दिखेगी मध्य प्रदेश की नीति

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close