MP Viral News: छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दुल्हन (बहू) अपने पिता और कथित गुंडों के साथ ससुराल पहुंची. इस दौरान उसने अपने सास-ससुर के साथ मारपीट की और फिर दहेज में दी गई मोटरसाइकिल को दूसरी बाइक पर बांधकर अपने साथ उठा ले गई. इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
10 महीने चला सात जन्म का रिश्ता
जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नये चंद्रपुरा निवासी लक्ष्मण कुशवाहा के पुत्र का विवाह 4 मार्च 2024 को हिंदू रीति-रिवाजों के साथ रोशनी कुशवाहा से हुआ था. विवाह रोशनी के मायके जनकपुर में धूमधाम से संपन्न हुआ था, जिसमें दहेज के रूप में मोटरसाइकिल भी दी गई थी. लेकिन यह सात जन्मों का रिश्ता सिर्फ 10 महीने ही चल सका.

पीड़ित पति अपने माता पिता के साथ.
8 दिन के प्रेमी ने प्रेमिका को पत्थर से कुचलकर मार डाला, शरीर पर नहीं छोड़ा एक भी कपड़ा, अंधे कत्ल की कहानी
दो जनवरी को मारपीट की, अब वीडियो वायरल
ससुराल पक्ष का आरोप है कि 27 दिसंबर 2024 को रोशनी कुशवाहा का अपने सास-ससुर से विवाद हो गया था, जिसके बाद उसने अपने पिता किशनलाल कुशवाहा को बुलाया और कट्टे की नोक पर मायके चली गई. इसके करीब एक साल बाद 2 जनवरी 2026 को रोशनी कुशवाहा अपने पिता किशनलाल कुशवाहा और कुछ अन्य लोगों के साथ मोटरसाइकिलों पर सवार होकर ससुराल पहुंची. यहां सास-ससुर के साथ जमकर मारपीट की गई और दहेज में दी गई मोटरसाइकिल को बिना चाबी दूसरी बाइक से बांधकर घसीटते हुए ले जाने का प्रयास किया. सफल नहीं होने पर बाइक के ऊपर बांधकर ले गई. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पति ने कहा- हम दोनों साथ रहना चाहते हैं
पीड़ित पति लक्ष्मण कुशवाहा का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने सिविल लाइन थाना पहुंचकर आवेदन दिया है, लेकिन पुलिस ने फिलहाल जांच का आश्वासन देकर आवेदन रख लिया है. पति का आरोप है कि उसे अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष से जान का खतरा है. उसका कहना है कि वह अपनी पत्नी रोशनी के साथ रहना चाहता है, वह भी उसके साथ रहना चाहती है. लेकिन, ससुराल पक्ष के लोग उनके सुखमय दांपत्य जीवन में लगातार कलह और हस्तक्षेप कर रहे हैं. वहीं, पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.