विज्ञापन

Private Bus: रीवा से इंदौर जा रही थी प्राइवेट बस, अचानक बरसने लगे पत्थर, घायल फिजियोथैरिपिस्ट की दर्दनाक मौत

रीवा के पुराने बस स्टैंड से रवाना हुई प्राइवेट बस महज 4-5 किमी की दूरी पहुंची कि उपद्रवियों की शिकार हो गई. बेखौफ बदमाशों ने रीवा रेलवे स्टेशन 200 मीटर दूरी पर निशाना बनाते हुए बस पर पथराव किया, जिसमें घायल बस सवार फिजियोथैरिपस्ट की मौके पर ही मौत हो गई. 

Private Bus: रीवा से इंदौर जा रही थी प्राइवेट बस, अचानक बरसने लगे पत्थर, घायल फिजियोथैरिपिस्ट की दर्दनाक मौत
Indore physiotherapist death in Rewa

Private Bus Passeger Death: रीवा से इंदौर जा रही एक प्राइवेट सोमवार रात बदमाशों की पत्थरबाजी की शिकार हो गई, जिससे इंदौर जा रहे एक बस यात्री को माथे पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई. मृतक पेशे से फिजियोथैरिपस्ट बताया जाता है, जो रीवा जिले में तैनात था और घटना वाले दिन छुट्टी लेकर परिवार से मिलने जा रहा था. 

Viral Video: नशे में धुत लड़की ने VIP रोड पर किया फिल्मी स्टंट, फ्लाइंग किस देती नजर आई

रीवा के पुराने बस स्टैंड से रवाना हुई प्राइवेट बस महज 4-5 किमी की दूरी पहुंची कि उपद्रवियों की शिकार हो गई. बेखौफ बदमाशों ने रीवा रेलवे स्टेशन 200 मीटर दूरी पर निशाना बनाते हुए बस पर पथराव किया, जिसमें घायल बस सवार फिजियोथैरिपस्ट की मौके पर ही मौत हो गई. 

पुराने बस स्टैंड से संचालित प्राइवेट बसों के बीच अक्सर होता है टकराव

रिपोर्ट के मुताबिक रीवा से रात्रि को पुराने बस स्टैंड से कई प्राइवेट बसें संचालित होती है. जो नागपुर, इंदौर, भोपाल की ओर जाती हैं. बस की टाइमिंग को लेकर बस संचालकों के बीच में अक्सर विवाद होता है. सूत्र बताते हैं कि लंबे समय से चल रहे विवाद के बीच की गई पत्थरबाजी का युवक शिकार बन गया.

 चोरहटा थाने से 200 मीटर की दूरी पर बस पर हुई अंधाधुंध पत्थरबाजी

बदमाशों की पत्थरबाजी की शिकार हुई बस का नंबर एमपी 07 ZA 9O90, जो इंटरसिटी के नाम से संचालित होती है. हादसा रीवा रेलवे स्टेशन के चोरहटा थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई. यात्री बस आईटीआई के सामने पहुंची ही थी कि वहां मौजूद मोटरसाइकिल सवार युवकों ने बस पर अंधाधुंध पथराव शुरू कर दिया.

घर में मृत मिले थे डाक्टर बाप और बेटी, सामने आया सुसाइड नोट, उनके अनुरोध सुन भर जाएंगी आपकी आंखें

बस में पथराव से घायल फिजियोथैरिपिस्ट की पहचान हीरामणि वर्मा के रूप में हुई है. इंदौर निवासी मृतक रीवा जिले के सिरमौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फिजियोथैरेपी था. मृतक पत्थरबाजी की शिकार हुई बस में सवार होकर परिवार से मिलने इंदौर जा रहा था.

ड्राइवर सीट के पास बैठा फिजियोथैरिपिस्ट पत्थरबाजी में बुरी तरह घायल हो गया

अचानक बस पर हुए पथराव से बस ड्राइवर की सीट पास बैठा फिजियोथैरिपिस्ट बुरी तरह घायल हो गया. मृतक के माथे पर पत्थर से गहरी चोट आ गई थी, जिससे मौके पर ही उसने प्राण त्याग दिए. मृतक हीरामणि वर्मा घटना के दिन छुट्टी लेकर इंदौर जा रहा था, लेकिन बस में अचानक हुए पथराव से उसकी जान चली गई.

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा मृत फिजियोथैरिपिस्ट का शव

मृतक का शव को संजय गांधी अस्पताल की मार्चुरी में रखवाया गया है और पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंपा जाएगा. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस इंटरसिटी बस पर पथराव करने वालों की तलाश में जुटी हुई है और जगह-जगह दबिश दे रही है. 

ये भी पढ़ें-ड्यूटी पर सो रहा था गार्ड, कर्मचारी ने फोटो निकाली और WhatsApp ग्रुप में डाल दी तस्वीर, इतना गुस्साया कि...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close