Delhi Blast: दिल्ली में हुए धमाके (Delhi Blast) के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस प्रशासन ने रेलवे स्टेशन (Railway Station), बस स्टैंड (Bus Stand), एयरपोर्ट (Air Port) सहित सभी भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर CISF की टीम यात्रियों और लगेज की अतिरिक्त जांच कर रही है. वहीं रेलवे स्टेशन पर RPF और GRP की संयुक्त टीमें हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रख रही हैं. बस स्टैंड पर भी पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है.
अफवाहों पर ध्यान न दें, संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की तुरंत जानाकरी दें : पुलिस प्रशासन
शहर के प्रमुख बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर गश्त तेज़ कर दी गई है. सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और अफवाहों पर ध्यान न दें. शहरभर में चेकिंग अभियान लगातार जारी है, एक-एक वाहन की सख्ती से जांच की जा रही है.
दिल्ली की घटना के बाद रायपुर पुलिस पूरी तरह चौकन्नी है ताकि राजधानी में किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. प्रशासन का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात के तौर पर सतर्कता बरती जा रही है.
दिल्ली के लाल किले के पास कार में हुए धमाके की घटना अत्यंत हृदय विदारक है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 10, 2025
केंद्र सरकार और हमारी केंद्रीय एजेंसियां स्थिति की सतत समीक्षा…
CM साय ने जताया दुख
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिल्ली के लाल किले के समीप कार में हुए विस्फोट की घटना को अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक बताया है. उन्होंने इस दुखद घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है तथा ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है.
मुख्यमंत्री साय ने शांति और संयम की अपील करते हुए कहा कि इस कठिन घड़ी में देश के सभी नागरिक पीड़ित परिवारों के साथ हैं.
यह भी पढ़ें : Satna Airport: सतना एयरपोर्ट पर सांपों का डेरा; किंग कोबरा जैसे जहरीले नाग से सुरक्षा कर्मियों में दहशत
यह भी पढ़ें : Samadhan Yojana: 6 दिन में 6 करोड़ रुपये का सरचार्ज माफ, MP में समाधान योजना को मिल रहा ऐसा रिस्पॉन्स
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 30th Installment: 30वीं किस्त में लाडली बहनों को 1500 रुपये, इस तारीख को CM देंगे सौगात
यह भी पढ़ें : PM Kisan 21th Installment: 21वीं किस्त से पहले PM मोदी ने इन किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 62 करोड़ रुपये