विज्ञापन

Ladli Behna Yojana 30th Installment: 30वीं किस्त में लाडली बहनों को 1500 रुपये, इस तारीख को CM देंगे सौगात

Ladli Behna Yojana 30th Installment: 30वीं किस्त को लेकर तारीख का ऐलान कर दिया गया है. सीएम ने लाडली बहना योजना को लेकर कहा, "जब से हमारी सरकार बनी है, तब से लाडली बहनों को लगातार पैसे मिल रहे हैं. जब चुनाव था तब लाडली बहनाओं को 1000 रुपये दिए गए, बीते वर्ष से 1250 रुपये जा रहे हैं. आगे आने वाले समय में और ये राशि बढ़ाते जाएंगे. धीरे-धीरे करते-करते 5 साल में 3000 रुपये महीना लाडली बहनों को दिया जाएगा."

Ladli Behna Yojana 30th Installment: 30वीं किस्त में लाडली बहनों को 1500 रुपये, इस तारीख को CM देंगे सौगात
Ladli Behna Yojana 30th Installment: 30वीं किस्त में लाडली बहनों को 1500 रुपये, इस तारीख को CM देंगे सौगात

Ladli Behna Yojana 30th Installment: मध्य प्रदेश की सभी लाडली बहनों को अब हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग चुकी है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि "लाडली बहना योजना प्रदेश की बहनों की समृद्धि का सीधा मार्ग है. किसी भी जरूरत के वक्त लाडली बहनों को इस योजना से बड़ा संबल और सहयोग मिला है. प्रदेश की लाड़ली बहनों को हमारी सरकार अब तक 29 किश्तों में करीब 45 हजार करोड रुपये की सहायता राशि दे चुकी है. बहनों की मुस्कान ही मध्यप्रदेश की और हमारी सरकार की जमा पूंजी है."

कब आएगी 30वीं किस्त? Ladli Behna Yojana 30th Installment Date

कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप ने कहा कि "कैबिनेट ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत मासिक आर्थिक सहायता राशि में ₹250 की वृद्धि कर नवंबर 2025 से ₹1500 दिए जाने की मंजूरी दे दी है. 12 नवंबर को यह राशि बहनों के खाते में अंतरित की जाएगी." 

कैबिनेट मंत्री ने आगे कहा कि 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती है. इस दिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में बड़े ही गौरव के साथ मनाया जाएगा. जबलपुर और अलीराजपुर में दो बड़े राज्यस्तरीय कार्यकम होंगे. जबलपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे, साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे. मध्यप्रदेश में भावान्तर योजना को पूरे पारदर्शी तरीके से लागू किया गया है. इसके अंतर्गत किसानों को आगामी 13 नवंबर को राशि का भुगतान किया जाएगा.

सीएम मोहन ने कहा पैसे बढ़ते रहेंगे

सीएम मोहन यादव ने कहा है कि "अब लाडली बहनों को हर माह 1500 रुपये प्रति माह मिलेंगे. धीरे-धीरे वर्ष 2028 तक लाडली बहनों को 3000 रुपए देंगे. लाडली बहनों के लिए सरकार के खजाने में कोई कमी नहीं है. कुछ दिन पहले एक सर्वे आया है कि जहां-जहां लाड़ली बहना योजना लागू की गई हैं. वहां घरों में सुख-समृद्धि आई है. प्रदेश सरकार हर कीमत पर माताओं-बहनों के सम्मान की रक्षा करेगी और उन्हें आर्थिक समृद्धि प्रदान करने के लिए संकल्पित है."

सीएम ने लाडली बहना योजना को लेकर कहा, "जब से हमारी सरकार बनी है, तब से लाडली बहनों को लगातार पैसे मिल रहे हैं. जब चुनाव था तब लाडली बहनाओं को 1000 रुपये दिए गए, बीते वर्ष से 1250 रुपये जा रहे हैं. आगे आने वाले समय में और ये राशि बढ़ाते जाएंगे. धीरे-धीरे करते-करते 5 साल में 3000 रुपये महीना लाडली बहनों को दिया जाएगा."

सीएम मोहन यादव ने कहा कि “हम लाड़ली बहना योजना को एक नए चरण में ले जा रहे हैं. इस योजना ने करोड़ों बहनों के जीवन में उजाला भरा, अब वह और भी बड़ी होने जा रही है. प्रदेश की बहनों के खाते में 1250 नहीं, बल्कि अब हर महीने 1500 रुपये आएंगे. यह जो 250 रुपये बढ़ रहे हैं, यह बहनों को नई हिम्मत, नई उम्मीद देंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत जून 2023 में हुई थी, तब से अक्टूबर 2025 तक हमने करोड़ों रुपये की राशि बहनों के खातों में भेजी है. मुझे यह जानकर बेहद खुशी होती है कि किसी बहन ने इस पैसे से सिलाई मशीन खरीदी, तो किसी ने फोटोकापी मशीन, किसी बहन ने अचार-पापड़ का बिजनेस शुरू किया, तो किसी बहन ने बकरी और गाय खरीदकर डेयरी शुरू की. अब उसकी कमाई से बच्चों को अच्छी शिक्षा, परिवार को अच्छा जीवन देने में सफल हो रही हैं. बहनें अब अपने परिवारों का आर्थिक संबल भी बन रही हैं.”

यह भी पढ़ें : PM Kisan 21th Installment: 21वीं किस्त से पहले PM मोदी ने इन किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 62 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें : Samadhan Yojana: 6 दिन में 6 करोड़ रुपये का सरचार्ज माफ, MP में समाधान योजना को मिल रहा ऐसा रिस्पांस

यह भी पढ़ें : Bhavantar Yojana: भावांतर योजना के लिए हेल्पलाइन शुरू, इस नंबर पर दर्ज करा सकते हैं शिकायत

यह भी पढ़ें : Aadhaar Update: आधार कार्ड को लेकर बदल गए ये नियम; जानिए क्या बदलाव हुए

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close