
Madhya Pradesh Elections: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार की सदन में सेक्स एजुकेशन पर जो बयान दिया था उसकी एंट्री अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के चुनाव में हो गई है. उत्तर प्रदेश के अमेठी से भारीतय जनता पार्टी (BJP) की सांसद ,केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने जबलपुर (Jabalpur) में कैंट विधानसभा की चुनावी सभा के दौरान नीतीश कुमार की जमकर आलोचना की. उन्होंने नीतीश कुमार के बयान को शर्मनाक बताया और कहा कि कांग्रेस (Congress) और I.N.D.I.A. गठबंधन के मुंह पर ताले लग गए हैं. मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंची स्मृति ईरानी कांग्रेस पर जमकर बरसीं. स्मृति ईरानी ने कांग्रेस से जवाब मांगा कि इस संवेदनशील मुद्दे पर चुप्पी क्यों है?

स्मृति ईरानी
ये भी पढ़ें: MP Election: "सुरखी और जैसीनगर आकर लगा कि भ्रष्टाचार और अत्याचार के केंद्र में आया हूं"- कमलनाथ
स्मृति ईरानी ने कहा कि BJP ही सबका ख्याल रखती है BJP को ही वोट देना चाहिए. स्मृति ईरानी ने पूरे चुनाव भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बार-बार ज़िक्र किया. वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विकास कार्यों उल्लेख नहीं किया ना ही शिवराज सिंह चौहान का नाम लिया. स्मृति ईरानी ने कैंट विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को याद दिलाया कि वह वर्तमान प्रत्याशी अशोक रोहाणी के पिता स्वर्गीय मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष ईश्वर दास रोहाणी के चुनाव प्रचार में भी जबलपुर आई थी. इस लिहाज़ से उनका जबलपुर से पुराना नाता है.
ये भी पढ़ें:MP Election : कमलनाथ का CM शिवराज पर तंज, कहा- ''गलत'' नीतियों के कारण एक करोड़ से अधिक युवा बेरोजगार