Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) को लेकर सरगर्मियां तेज़ है. इसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व CM और PCC चीफ़ कमलनाथ (Kamalnath) बुधवार को सागर ज़िला पहुंचें. कमलनाथ ज़िले के सुरखी विधानसभा के जैसीनगर पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी नीरज शर्मा (Neeraj Sharma) के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. यह सागर (Sagar) जिले में कमलनाथ की विधानसभा की पहली सभा है. इस दौरान कमलनाथ ने प्रदेश की भाजपा (BJP) सरकार पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने मंच से संबोधित करते हुए कहा, "सुरखी और जैसीनगर आकर ऐसा लगा... जैसे मैं भ्रष्टाचार और अत्याचार के केंद्र में आ गया हूं".
"मैं भ्रष्टाचार और अत्याचार के केंद्र में..."- कमलनाथ
जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि सुरखी जैसीनगर आकर मुझे ताक़त और शक्ति मिली. साथ-साथ आते ही जो मैंने बात सुनी, राजू पटेल की बात सुनी, गीता राय की बात सुनी ,दशरथ अहिरवार की बात सुनी, आपने राजकुमार धनोरा के परिवार उनके बच्चे और उनके भाई की बात सुनी, मुझे ताज्जुब हुआ कि मैं सुर्खी ,जैसीनगर आया हूं या मैं अत्याचार और भ्रष्टाचार के केंद्र में आया हूं. ये पूरी सुरखी विधानसभा क्षेत्र और जैसीनगर भ्रष्टाचार और अत्याचार का केंद्र और सब सुनले कान खोल के, कमलनाथ 2018 का मॉडल नहीं है, अब 2023 का मॉडल है. मुझे कैसे कोई पाठ नहीं पढ़ा सकता.
कमलनाथ
कमलनाथ की न्याय की चक्की चलेगी तो क्या होगा?
कमलनाथ ने कहा कि आज जिन्होंने अत्याचार किया है जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है, पानी की टंकी हो, यह सड़के हुईं, कितना आपको गुलाम समझा, आपने (जनता ने) बहुत कुछ सहन किया हैं. लेकिन 40 दिन बाद सब कान खोल के सुन ले कि कमलनाथ की न्याय की चक्की चलेगी.जो अत्याचार करने वाले थे, भ्रष्टाचार करने वाले थे, वह भी कान खोल के सुन ले क्या-क्या होगा. 17 तारीख को जनता को अपने भविष्य का फैसला करना है. याद रखियेगा, जनता सिर्फ एक उम्मीदवार का फैसला नहीं करेंगी. जनता मेरे प्रतिनिधि का फैसला करेगी.
ये बी पढ़ेंः MP Election 2023: चुनाव से पहले अलग-अलग शहरों से 43 लाख रुपए एक दिन में जब्त
"मैं आप सभी से भाई का रिश्ता निभाऊंगा"- कमलनाथ
इस दौरान कमलनाथ ने शिवराज पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "जगह-जगह जाते हुए जेब में नारियल रखकर चलते हैं और नारियल फोड़ देते हैं. सड़क का नारियल फोड़ा तो सड़क टूट जाती है लेकिन नारियल नहीं फूटता. विधानसभा चुनाव मध्य प्रदेश के भविष्य का है चुनाव है" कमलनाथ ने कहा कि सरकार में आते ही न्याय के समय की शुरुआत होगी. आप हमारे गुलाम नहीं होंगे, आप हमारे साथी होंगे. मैं राजा नहीं हूं ,महाराज नहीं हूं, मैं किसान का बेटा नहीं हूं, मैं आपका भाई हूं, भाई का रिश्ता आपसे निभाऊंगा.
ये भी पढ़ें- CG Election 2023: प्रशासन को मिली बड़ी सफलता, चुनाव से पहले एक करोड़ रुपए का सोना-चांदी बरामद