विज्ञापन

Love Jihad: परिजन बोले, सौरभ बन सरवर ने बेटी को फंसाया, वीडियो जारी कर लड़की बोली, 'TRUE लव है'

Love Vs Love Jihad In Damoh:परिजनों का आरोप है कि आरोपी सरवर खान ने सौरभ के नाम से उसकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाया है. उनके मुताबिक 9 अगस्त को बेटी घर से मामा के घर जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटी और काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका है.

Love Jihad: परिजन बोले, सौरभ बन सरवर ने बेटी को फंसाया, वीडियो जारी कर लड़की बोली, 'TRUE लव है'
Damoh love jihad case

Damoh Love Jihad: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में लव जिहाद से जुड़ा एक मामला सामने आया है. परिजनों ने सरवर नामक एक मुस्लिम युवक पर सौरभ बनकर बेटी को फंसाने का आरोप लगाया है. परिजनों के मुताबिक आरोपी ने सौरभ बनकर उनकी बेटी को लव जिहाद का शिकार बनाया है. हालांकि बेटी ने वीडियो जारी कर लव जिहाद से इंकार किया है.

परिजनों का आरोप है कि आरोपी सरवर खान ने सौरभ के नाम से उसकी बेटी को प्रेम जाल में फंसाया है. उनके मुताबिक 9 अगस्त को बेटी घर से मामा के घर जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन अब तक वापस नहीं लौटी और काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका है.

ये भी पढ़ें-Cold-Blooded Murder: ढाबे पर खून से लथपथ मिले 3 युवकों के शव, धारदार हथियार से की गई थी तीनों की हत्या

बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने परिजनों के साथ ज्ञापन सौंपा

मामला हटा से जुड़ा है. पीड़ित परिवार की लव जिहाद की शिकायत पर सोमवार शाम करीब 5:00 बजे बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने परिजनों के साथ हटा थाने पहुंचकर ज्ञापन दिया है, जिसमें मांग की गई है कि तत्काल उनकी बेटी को खोजा जाए और लव जिहाद के आरोपी को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाए.

हटा थाने की पुलिस ने शिकायत पर युवती की गुमशुदगी की दर्ज कर ली है

रिपोर्ट के मुताबिक परिजनों द्वारा थाने में दी गई शिकायत पर हटा थाने की पुलिस ने गुमशुदगी की दर्ज कर ली है और युवती की तलाश शुरू कर दी है. परिजनों ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि गैसाबाद निवासी सरवर खान नामक युवक ने उनकी बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसाया.

ये भी पढ़ें-एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे थे CM, ट्रैफिक में फंसे रहे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,आखिरकार ट्रेन से जाना पड़ा इंदौर

मामले ट्विवस्ट तब आ गया है जब परिजनों जिसे लव जिहाद बता रहे है, उससे उनकी बेटी ने नकार दिया. प्रेमी सरवर खान के साथ जारी एक वीडियो में बेटी ने कहा कि उसके साथ कोई लव जिहाद नहीं हुआ. युवती ने उसने परिजनों पर खुद को खतरा भी बताया है. 

ये भी पढ़ें-'चाचा विधायक हैं मेरे' टोल मांगने पर बीजेपी MLA के भतीजे ने टोल प्लाजा पर किया जमकर उत्पात, वीडियो वायरल

'आरोपी सरवर ने सौरभ नाम से उसी बेटी से दोस्ती की और उसे भगा ले गया'

परिजनों के मुताबिक आरोपी सरवर खान ने हिंदू नाम सौरभ रखकर उनकी बेटी से दोस्ती की और उसे गुमराह करके अपने साथ भगा ले गया है. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी अपने साथ सोने चांदी के कुछ जेवर भी लेकर गई है. परिजनों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. 

मामले पर टीआई उपाध्याय ने कहा कि युवती को खोजने के लिए टीमें भी रवाना कर दी गई है और बहुत जल्द को खोज लिया जाएगा. उन्होंने साथ ही कहा कि, आरोपी सरवर खान पर लव जिहाद का आरोप की पुष्टि होने के बाद  खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

युवक-युवती दोनों बालिग हैं. युवती 20 और युवक की उम्र 22 साल है

जानकारी के अनुसार युवक और युवती दोनों बालिग हैं. युवती की उम्र करीब 20 साल है, जो बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा है और युवक गैसाबाद के किसी हार्डवेयर की दुकान में काम करता है जिसकी उम्र 22 साल है. दिन भर लव जिहाद के बवाल के बीच युवती ने वीडियो भेजकर  मनमर्जी से शादी का ऐलान कर मुद्दे का जरूर हल्का कर दिया है. 

ये भी पढ़ें-Viral Video: क्लास में पढ़ने के बजाय फील्ड में घास काटते नजर आए छात्र, वायरल हुआ वीडियो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close