
Digital Arrest Case: मध्य प्रदेश के एक राजनेता को साइबर ठगों ने गुरुवार को डिजिटल अरेस्ट कर लिया और जेल भेजने की धमकी देकर पैसे की उगाही की कोशिश की. साइबर अपराधियों ने पूर्व मंत्री को मुंबई क्राइम ब्रांच के नाम पर कई घंटों तक डिजिटल अरेस्ट रखा और मनी लॉन्डरिंग के आरोप में जेल भेजने तक की धमकी तक दी.
ये भी पढ़ें-MP का ऊर्जा मंत्री बताकर युवक ने UP के डिप्टी CM को किया फोन, बरामद हुआ मंत्री का फर्जी ID और SPG कार्ड!
साइबर ठगों ने मंत्री रहे राजनेता को कई घंटों तक डिजिटलअरेस्ट करके रखा
रिपोर्ट के मुताबिक साइबर ठगों ने मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रहे एक राजनेता को शिकार बनाया और कई घंटों तक डिजिटली अरेस्ट करके रखा. ठगों ने मुंबई क्राइम ब्रांच के नाम पर फोन किया और राजनेता को मनी लांड्रिंग के आरोप में जेल भेजने की धमकी दे रहे थे, लेकिन पूर्व मंत्री को शक हो गया और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी.
ठगों ने पूर्व मंत्री को सुप्रीम कोर्ट के जज व केंद्रीय एजेंसियों के फर्जी रिपोर्ट दिखाए
बयान के मुताबिक साइबर ठगों ने पूर्व मंत्री को फंसाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के जज और केंद्रीय एजेंसियों के फर्जी रिपोर्ट भी दिखाए, लेकिन पूर्व मंत्री उनके झांसे नहीं आए. ठगों ने फिर पूर्व मंत्री को दस्तावेजों कई सिम खरीदने और उनका दुरुपयोग का आरोप लगाया, ठग एक फिर नाकाम रहे.
ये भी पढ़ें-BJP नेता पर आधा दर्जन बुजुर्गों की जमीन कब्जाने का आरोप ? दर-दर भटकने को मजबूर हैं पीड़ित
पूर्व मंत्री द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं होने से अभी तक मामले में FIR दर्ज नहीं हुआ
गौरतलब है पुलिस ने पूर्व मंत्री का नाम अभी तक उजागर नहीं किया है. साइबर ठगों द्वारा डिजिटल अरेस्ट किए गए पूर्व मंत्री को कई घंटों तक डिजिटल अरेस्ट होने के बाद शक हुआ तो उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से पुष्टि के लिए फोन किया, तब उन्हें साइबर ठगों की करतूतों का पता चला. पूर्व मंत्री द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं किए जाने से अभी तक मामले में FIR दर्ज नहीं हुआ है.