
Sem Global University News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी की एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. छात्र-छात्राओं से भरी बस हर दिन की तरह सड़क पर चल रही थी. लेकिन गुरुवार को एक दम से बस के पीछे के दोनों टायर निकल गए. इसके बाद बस बीच सड़क पर धरा गई. इस दौरान बस में सवार कई छात्र-छात्राएं प्रभावित हुए. अफरा-तफरी मच गई. भोपाल के रायसेन रोड पर यह घटना घटी है. मिली जानकारी के अनुसार, बिना फिटनेस के ये बस दौड़ रही थी. इसे यूनिवर्सिटी प्रबंधन की बड़ी लापरवाही के तौर पर देखा जा रहा है.

सेम ग्लोबल यूनिवर्सिटी के छात्रों को लेकर विवि. जा रही बस ( महाराष्ट्र पासिंग ) MH34AB8055 के पीछे के दोनों टायर अचानक निकल गए, जिससे बस में सवार कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे के बाद छात्रों को अयोध्या नगर स्थित आरएनए मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं.

13 मई को अनियंत्रित स्कूल बस ने मारी थी कई लोगों को टक्कर
बता दें, इससे पहले एक बड़ी घटना 13 मई को घटी थी. बाणगंगा चौराहे पर एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने बीच चौराहे पर कई लोगों को टक्कर मारी थी, सिग्नल का वेट करने के दौरान. इस घटना में 5 से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. वहीं, आयशा नाम की एक लड़की की मौत हो गई थी. 14 मई को उसकी शादी होने वाली थी. घटना का CCTV भी सामने आया था. हालांकि, प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया था. बस चालक और मालिक पर FIR दर्ज की गई थी. वहीं, RTO के एक अफसर को निलंबति कर दिया गया था. जांच में पचा चला ये बस बिना फिटनेस के सड़क पर दौड़ रही थी.
लेकिन बड़ा सवाल ये है कि ऐसी बड़ी घटनाओं के बाद भी वही-वही गलतियां सामने क्यों आती हैं. विभाग का इतना शुष्क रवैया क्यों है? बिना फिटनेस की सड़क पर दौड़ रही स्कूल, कॉलेज की बसों की नियमित जांच क्यों नहीं की जा रही है. बस संचालक अपने थोड़े से मुनाफे के लिए कब तक यात्रियों और स्टूडेंट्स की जान से खेलवाड़ करते रहेंगे?
ये भी पढ़ें- भोपाल रेप-ब्लैकमेलिंग केस: NCW ने राज्यपाल-सीएम को सौंपी रिपोर्ट, संगठित नेटवर्क या फंडिंग की जताई संभावना
ये भी पढ़ें- बाणगंगा चौराहा पर हुई दुर्घटना पर एक्शन, स्कूल बस चालक और मालिक पर FIR; RTO का अफसर हुआ निलंबित