विज्ञापन
Story ProgressBack

भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने सीहोर के BJP विधायक पर अवैध शराब की दुकान चलाने का लगाया आरोप

जबकि बीजेपी विधायक राय ने कहा, 'आप शराब की दुकान का संचालन कराने वाले जिलाधिकारी से जानकारी ले सकते हैं? मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता क्योंकि वह एक साध्वी हैं. वह कोई भी आरोप लगा सकती हैं...आपको (मीडिया को) जांच करनी चाहिए, मैं झूठ बोल सकता हूं.''

Read Time: 4 min
भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने सीहोर के BJP विधायक पर अवैध शराब की दुकान चलाने का लगाया आरोप

Madhya Pradesh News: भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की लोकसभा (Bhopal Lok Sabha Constituency) सदस्य प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Member of Parliament Pragya Singh Thakur) ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के विधायक सुदेश राय (MLA Sudesh Rai) मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में अवैध रूप से शराब की दुकान चला रहे हैं. उन्होंने राय को विधायक पद से हटाने की भी मांग की है. जब मीडियाकर्मियों ने इस संबंध में राय से संपर्क कर प्रतिक्रिया जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि वे खुद ठाकुर के आरोपों की जांच करें.

सांसद ने क्या कहा?

प्रज्ञा ठाकुर ने सोमवार की रात कहा कि वह विकास कार्यों का शुभारंभ करने के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों के दौरे पर थीं, तभी खजुरिया कला में कुछ लड़कियां उनके पास आईं और शिकायत की कि उनके स्कूल के सामने एक शराब की दुकान चल रही है. बता दें कि बीजेपी ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर को आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए भोपाल से दोबारा उम्मीदवार नहीं बनाया है.

बीजेपी नेता प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, 'लड़कियां दुखी थीं और उनकी आंखों में आंसू थे. उन्होंने शिकायत की कि लोग शराब की दुकान पर इकट्ठा होते हैं, उन पर टिप्पणी करते हैं. उन्होंने मुझे बताया कि वे सुरक्षित नहीं हैं और उनके साथ कुछ भी हो सकता है. कुछ महिलाओं ने कहा कि लोग शराब पीकर उनके घरों में घुस जाते हैं.''

प्रज्ञा ठाकुर ने दावा किया कि वहां मौजूद पुलिस के एक उप-निरीक्षक ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. ठाकुर ने कहा, 'मैं पार्टी से मांग करती हूं कि उनके जैसे व्यक्ति को, जो इस तरह के कार्य में शामिल है, पद से बर्खास्त किया जाना चाहिए.'' बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि उन्होंने अधिकारियों से आबकारी विभाग के संबंधित अधिकारियों को निलंबित करने की भी मांग की है. उन्होंने दावा किया कि यह एक अवैध शराब की दुकान है क्योंकि किसी स्कूल के सामने ऐसी दुकान के लिए लाइसेंस नहीं दिया जा सकता.

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, यह संसद सदस्य का 'आदर्श ग्राम' (आदर्श गांव) था और वहां शराब की दुकान नहीं खोली जा सकती है. उन्होंने दावा किया, 'लगभग एक साल पहले भी इसी तरह की शिकायत आई थी और तब जिलाधिकारी ने मुझे बताया था कि दुकान बंद हो गई है. लेकिन, जब मैं इस बार वहां गयी, तो लड़कियों ने फिर से शिकायत की. इसका मतलब है कि पुलिस और आबकारी विभाग आपस में मिले हुए हैं.'

प्रज्ञा ठाकुर ने दावा किया कि वह लड़कियों के साथ दुकान में घुस गईं और वहां भारी मात्रा में शराब पाई और उसमें से कुछ को फेंक दिया. इसका एक वीडियो भी शूट किया गया है. उन्होंने दावा किया कि वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने प्रयास किया कि शराब नष्ट न हो और इसे बचाया जाए. ठाकुर ने कहा, 'मुझे राय के प्रति कोई शिकायत नहीं है. अगर वह अवैध गतिविधियों में शामिल हैं, तो यह एक बड़ा अपराध है. अगर कोई असामाजिक तत्व शराब पीकर किसी लड़की के साथ कुछ करता है तो मुझे लगता है कि इसकी जिम्मेदारी मेरी होगी.'' प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, ''मैंने ऐसी चीजें कभी बर्दाश्त नहीं की हैं और न ही करूंगी.'' राय ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा कि मीडिया को खुद सच्चाई का पता लगाना चाहिए.

वहीं बीजेपी विधायक राय ने कहा, 'आप शराब की दुकान का संचालन कराने वाले जिलाधिकारी से जानकारी ले सकते हैं? मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता क्योंकि वह एक साध्वी हैं. वह कोई भी आरोप लगा सकती हैं...आपको (मीडिया को) जांच करनी चाहिए, मैं झूठ बोल सकता हूं.''

यह भी पढ़ें : Shajapur News: कांग्रेस की यात्रा में लगे 'मोदी-मोदी' के नारे, भाजपाइयों ने राहुल को भेंट दिए आलू, गांधी बोले- थैंक यू

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close