विज्ञापन

Bhopal Metro Rail: भोपाल मेट्रो रेल शुरू; CM मोहन व केंद्रीय मंत्री खट्‌टर ने दिखाई हरी झंडी, इतना है किराया

Bhopal Metro Inauguration: भोपाल मेट्रो के पहले चरण ऑरेंज लाइन 'प्रायोरिटी कॉरीडोर' का शुभारंभ किया जा रहा है. लगभग 7 किलोमीटर के इस खंड में 8 एलिवेटेड स्टेशन शामिल हैं. भोपाल मेट्रो की अनुमानित लागत 10 हजार 33 करोड़ रूपये है. इसमें प्रायोरिटी कॉरीडोर की लागत 2 हजार 225 करोड़ रुपये है.

Bhopal Metro Rail: भोपाल मेट्रो रेल शुरू; CM मोहन व केंद्रीय मंत्री खट्‌टर ने दिखाई हरी झंडी, इतना है किराया
Bhopal Metro Rail: भोपाल मेट्रो रेल शुरू; CM मोहन व केंद्रीय मंत्री खट्‌टर ने दिखाई हरी झंड़ी, इतना है किराया

Bhopal Metro Rail Inauguration: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 20 दिसम्बर शनिवार को अत्याधुनिक मेट्रो रेल सेवा का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कुशाभाऊ अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेन्टर से किया. इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल सुभाष मेट्रो स्टेशन पर हरी झण्डी दिखाकर मेट्रो को रवाना किया. CM मोहन यादव ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि एक ही वर्ष में दो शहरों में मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हुई है। मेट्रोपॉलिटन शहरों के विकास के साथ मध्यप्रदेश प्रगति की नई गाथा लिख रहा है.

परियोजना का पहला चरण

भोपाल मेट्रो के पहले चरण ऑरेंज लाइन 'प्रायोरिटी कॉरीडोर' का शुभारंभ किया जा रहा है. लगभग 7 किलोमीटर के इस खंड में 8 एलिवेटेड स्टेशन शामिल हैं. यह स्टेशन एम्स, अलकापुरी, डीआरएम ऑफिस, रानी कमलापति स्टेशन, एमपी नगर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, केन्द्रीय विद्यालय एवं सुभाष नगर है. यह कॉरीडोर शहर के व्यस्त मार्गों पर सुगम यातायात उपलब्ध करेगा और प्रदूषण को कम करने में सहायता प्रदान करेगा. मेट्रो का यह कॉरीडोर नागरिकों की यात्रा को सरल और आसान बनायेगा.

भोपाल मेट्रो की विशेषतायें

  • सुविधाजनक यात्रा के लिये सभी स्टेशनों पर हाई-स्पीड लिफ्ट और एस्केलेटर .
  • दिव्यांगजन के लिये सुगम प्रवेश, व्हील चेयर सुविधा, ब्रेल साइनेज.
  • उच्च स्तर की सुरक्षा : एआई आधारित सीसीटीवी निगरानी, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर और ग्रेड-4 सिग्निलिंग सिस्टम.
  • पर्यावरण अनुकूल : रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग से ऊर्जा उत्पादन और सोलर पावर का उपयोग.
  • आरामदायक कोच : पूर्णत: एसी, आरामदायक सीटिंग और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट.
  • स्मार्ट तकनीक : ऑडियो-विजुअल यात्री सूचना प्रणाली और हाई-टेक ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर.

परियोजना की लागत 10 हजार 33 करोड़ रुपये

भोपाल मेट्रो की अनुमानित लागत 10 हजार 33 करोड़ रूपये है. इसमें प्रायोरिटी कॉरीडोर की लागत 2 हजार 225 करोड़ रुपये है. प्रायोरिटी कॉरीडोर की लंबाई 7 किलोमीटर है और इस कॉरीडोर में प्रतिदिन 3 हजार लोगों के यात्रा करने का अनुमान है.

Bhopal Metro Rail Time Table: ऐसी है टाइमिंग

Bhopal Metro Rail Time Table: ऐसी है टाइमिंग
Photo Credit: Ajay Kumar Patel

टाइमिंग क्या है?

सुबह 9 बजे पहली ट्रेन चलेगी वहीं आखिरी मेट्रो शाम 7 बजे चलेगी. 

किस स्टेशन से क्या नजदीक

  • एम्स- AIIMS अस्पताल, साकेत नगर, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय 
  • अलकापुरी- शक्ति नगर, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय
  • डीआरएम ऑफिस- बरकतउल्ला, अवधपुरी, होशंगाबाद रोड
  • रानी कमलापति स्टेशन- रानीकमलापति रेलवे स्टेशन , BJP कार्यलय , अरेरा कॉलोनी , 10 नंबर मार्केट, 7 नम्बर मार्केट
  • एमपी नगर- बैंक स्ट्रीट, कोचिंग हब, 6 नंबर मार्केट, ज़ोन 2
  • बोर्ड ऑफिस चौराहा- एमपी नगर ज़ोन 1, डीबी मॉल, बोर्ड ऑफिस , 6 नंबर मार्केट
  • केन्द्रीय विद्यालय- कोर्ट , मंत्रालय , निर्वाचन आयोग, प्रेस कॉम्प्लेक्स, गौतम नगर 
  • सुभाष नगर- जिंसी चौराहा, बोगदा पुल, सुभाष फाटक, प्रभात चौराहा

किराया

जोन-01 (01 से 02 स्टेशन): ₹20, जोन-02 (03 से 05 स्टेशन): ₹30, जोन-03 (06 से 08 स्टेशन): ₹40 प्रति यात्री

  • सुभाष नगर से एम्स -  40 रुपये 
  • एम्स से बोर्ड ऑफिस चौराहा - 40 रुपये
  • बोर्ड ऑफ़िस से DRM ऑफिस 30 रुपये 
  • केंद्रीय विद्यालय से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन 30 रुपये

यह भी पढ़ें : Bhopal Metro: भोपालवासियों को मेट्रो ट्रेन की सौगात बहुत जल्द, सीएम मोहन यादव ने किया काम का निरीक्षण

यह भी पढ़ें : Hindalco ने 100 से अधिक ठेका कर्मियों को बिना नोटिस के निकाला; छंटनी को लेकर लगे ये आरोप

यह भी पढ़ें : Apple Cultivation in MP: विदिशा के किसान का कमाल; शिमला-कश्मीर वाले सेब की खेती से बनाई पहचान

यह भी पढ़ें : Epstein Files Release: नई एपस्टीन फाइल्स जारी; क्लिंटन, माइकल जैक्सन समेत कई बड़े नामों की तस्वीरें सामने

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close