Epstein Files: अमेरिका के न्याय विभाग (DOJ) ने कुख्यात यौन तस्करी मामले से जुड़े जेफरी एपस्टीन (Jeffrey Epstein) की जांच से संबंधित दस्तावेजों का एक बड़ा हिस्सा सार्वजनिक कर दिया है. यह रिलीज एपस्टीन फाइल्स (Epstein Files Transparency Act) के तहत की गई है. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक इन फाइलों में कई ऐसी तस्वीरें और रिकॉर्ड शामिल हैं, जो पहले कभी सार्वजनिक नहीं हुए थे. हालांकि, पीड़ितों की पहचान और चल रही जांचों को सुरक्षित रखने के नाम पर इन दस्तावेजों में भारी रेडैक्शन किया गया है.
कौन-कौन से बड़े नाम आए सामने?
जारी दस्तावेजों और तस्वीरों में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Bill Clinton, एपस्टीन की सहयोगी Ghislaine Maxwell और पॉप स्टार Michael Jackson सामाजिक मौकों पर साथ दिखाई देते हैं. इसके अलावा रॉक स्टार Mick Jagger, फिल्म निर्देशक Woody Allen और लेखक Noam Chomsky के नामों का भी जिक्र है.
यह भी पढ़ें : Epstein Files Case: एपस्टीन फाइलों की 70 नई तस्वीरें जारी; बिल गेट्स समेत ये दिखे, ट्रंप प्रशासन पर प्रेशर
तस्वीरों में क्या दिखा?
कुछ तस्वीरों में बिल क्लिंटन को गिस्लेन मैक्सवेल के साथ तैरते और हॉट टब में आराम करते देखा गया है. एक फोटो में माइकल जैक्सन एपस्टीन के साथ खड़े नजर आते हैं, पीछे एक नग्न महिला की पेंटिंग दिखाई देती है. एक अन्य तस्वीर में बिल क्लिंटन, माइकल जैक्सन और गायिका Diana Ross साथ नजर आते हैं.
ट्रंप का नाम कम, क्लिंटन का ज्यादा जिक्र
न्यूयॉर्क टाइम्स की शुरुआती समीक्षा के अनुसार, मौजूदा राष्ट्रपति Donald Trump का नाम इन फाइलों में बहुत कम बार आता है, जबकि बिल क्लिंटन से जुड़ी तस्वीरें और संदर्भ ज्यादा हैं. ट्रंप और एपस्टीन की दोस्ती को लेकर पहले से सवाल उठते रहे हैं, लेकिन जारी दस्तावेजों में अधिकतर वही जानकारियां हैं जो पहले सार्वजनिक हो चुकी थीं.
The DOJ's document dump of hundreds of thousands of pages failed to comply with the law authored by @RepThomasMassie and me.
— Ro Khanna (@RoKhanna) December 19, 2025
One document, 119 pages of Grand Jury testimony, was completely redacted.
I explain what is missing and what the survivors and their lawyers are still… pic.twitter.com/Wg1xFIM2vE
भारी रेडैक्शन पर नाराजगी
कांग्रेस के डेमोक्रेट सांसद Robert Garcia और Jamie Raskin ने न्याय विभाग पर कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि फाइलों में जरूरत से ज्यादा रेडैक्शन किया गया है, यहां तक कि कुछ पन्ने पूरी तरह काले कर दिए गए हैं. वहीं डेमोक्रेट सांसद Ro Khanna ने भी निराशा जताते हुए कहा कि जारी सामग्री कानून के मुताबिक नहीं है और आगे कानूनी विकल्पों पर विचार किया जाएगा.
पहले इनकी फोटो आ चुकी हैं
गुरुवार को हाउस डेमोक्रेट्स ने एपस्टीन के कंप्यूटर और ईमेल अकाउंट से जुड़ी करीब 70 तस्वीरें जारी कीं. PBS की रिपोर्ट के मुताबिक, एक तस्वीर में माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व CEO बिल गेट्स एक महिला के साथ नजर आ रहे हैं, हालांकि महिला का चेहरा ढका हुआ है. दूसरी तस्वीर में मशहूर विचारक नोम चॉम्स्की, एपस्टीन के साथ विमान में बैठे दिखते हैं. कई तस्वीरों में डिनर या सामाजिक आयोजनों की झलक है, जिनमें कई प्रभावशाली और सार्वजनिक हस्तियां नजर आती हैं.
DOJ का पक्ष
डिप्टी अटॉर्नी जनरल Todd Blanche ने कहा कि जिन दस्तावेजों में पीड़ितों की निजी जानकारी, बाल यौन शोषण से जुड़ा कंटेंट, राष्ट्रीय सुरक्षा या विदेश नीति से जुड़ी जानकारी थी, उन्हें रेडैक्ट करना जरूरी था. उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक ऐसी कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है जिससे नए आपराधिक मामलों की शुरुआत हो सके. अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस यानी न्याय विभाग ने संकेत दिया है कि आने वाले हफ्तों में और भी दस्तावेज जारी किए जाएंगे. हालांकि, पीड़ितों के अधिकारों और पारदर्शिता को लेकर बहस अभी खत्म होती नहीं दिख रही है.
एपस्टीन की मौत पर अब भी सवाल
गौरतलब है कि जेफ्री एपस्टीन 2019 में न्यूयॉर्क की जेल में मृत पाए गए थे. उस वक्त वह संघीय यौन तस्करी के आरोपों का सामना कर रहे थे. उनकी मौत को आत्महत्या बताया गया, लेकिन आज भी इसे लेकर कई सवाल और साजिश के सिद्धांत सामने आते रहते हैं.
यह भी पढ़ें : IAS Service Meet 2025: प्रदेश के विकास के लिए 100% देने का संकल्प; CM मोहन ने IAS अधिकारियों दिए ये मंत्र
यह भी पढ़ें : GST Raid: स्टेट जीएसटी टीम ने सीहोर में डाला डेरा; सीमेंट-सरिया से जुड़ी दुकानों में कई जगहों पर मारा छापा
यह भी पढ़ें : Success Story: जिन हाथों में कभी बंदूकें थीं, वो अब कर रहे हैं सिलाई, नक्सली क्षेत्र अबूझमाड़ में बड़ा बदलाव
यह भी पढ़ें : Indore News: प्लीज नन्हीं सी जान को बचाइए; US से आएगा दुर्लभ बीमारी का महंगा इंजेक्शन, अनिका के लिए अपील