Hindalco Industries Limited Layoffs: हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड से जुड़ी गारे पेलमा 4×4 कोयला खदान में काम कर रहे ठेका कर्मियों के साथ गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. आरोप है कि कंपनी ने 100 से अधिक कर्मचारियों को बिना पूर्व सूचना अचानक काम से हटा दिया, जिससे वे एक झटके में बेरोजगार हो गए. प्रभावित कर्मचारियों का कहना है कि वे पिछले 15 से 20 वर्षों से इस खदान में कार्यरत थे. पहले यह खदान मोनेट कंपनी के अधीन थी, बाद में हिंडाल्को ने संचालन संभाला. बाद में खदान शारदा एनर्जी को आवंटित हुई, लेकिन कर्मचारियों को वहां स्थानांतरित करने के बजाय हिंडाल्को ने अपने अधीन ही रखा और उनसे लगातार काम लिया.
कर्मचारियों का क्या कहना है?
कर्मचारियों के अनुसार, 15 दिसंबर को अचानक सूचना दी गई कि उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं है और 18 दिसंबर को अंतिम कार्यदिवस होगा. श्रम कानूनों के मुताबिक छंटनी से पहले निर्धारित समयावधि में नोटिस देना अनिवार्य है, लेकिन कर्मचारियों का आरोप है कि इस प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. इतना ही नहीं, बायोमेट्रिक पंच और एंट्री सिस्टम भी बंद कर दिए गए, जिससे वे काम पर लौट नहीं सके.
मिला ऐसा आश्वासन
न्याय की मांग को लेकर शुक्रवार को बड़ी संख्या में कर्मचारी रायगढ़ कलेक्ट्रेट पहुंचे और संयुक्त कलेक्टर को आवेदन सौंपा. संयुक्त कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि श्रम विभाग के माध्यम से मामले की जांच कर कर्मचारियों की समस्या के समाधान का प्रयास किया जाएगा. इस घटना से प्रभावित परिवारों में गहरी चिंता है. कर्मचारी मांग कर रहे हैं कि उन्हें पुनः काम पर रखा जाए या उचित मुआवजा दिया जाए.
यह भी पढ़ें : India T20 WC Squad: BCCI ने T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का किया ऐलान; गिल Out, ऐसी है सूर्या की पलटन
यह भी पढ़ें : Apple Cultivation in MP: विदिशा के किसान का कमाल; शिमला-कश्मीर वाले सेब की खेती से बनाई पहचान
यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2026 India Squad Announcement: BCCI टी-20 वर्ल्ड कप व न्यूज़ीलैंड सीरीज में किसे देगा मौका?
यह भी पढ़ें : Epstein Files Release: नई एपस्टीन फाइल्स जारी; क्लिंटन, माइकल जैक्सन समेत कई बड़े नामों की तस्वीरें सामने