विज्ञापन

Apple Cultivation in MP: विदिशा के किसान का कमाल; शिमला-कश्मीर वाले सेब की खेती से बनाई पहचान

Apple Farming in MP: सेब फल की खेती की यह पहल केवल एक फसल प्रयोग नहीं, बल्कि थान सिंह यादव की दूरदर्शिता, वैज्ञानिक सोच और साहस का प्रमाण है. जिले के किसानों को पारंपरिक खेती से आगे बढ़कर नवाचार अपनाने और नई फसलों के प्रति प्रयोग करने की प्रेरणा देती है.

Apple Cultivation in MP: विदिशा के किसान का कमाल; शिमला-कश्मीर वाले सेब की खेती से बनाई पहचान
Apple Farming in MP: विदिशा के किसान का कमाल; शिमला-कश्मीर वाले सेब की खेती से बनाई पहचान

Apple Farming in MP: विदिशा (Vidisha) का सुनपुरा गांव अब उदयगिरि की गुफाओं के साथ नवाचारी खेती के लिए भी पहचाना जाएगा. विदिशा विकास खंड का ग्राम सुनपुरा अब तक ऐतिहासिक उदयगिरि की गुफाओं के कारण अपनी पहचान रखता था, लेकिन अब यह गांव एक नई वजह से चर्चा में है. इस गांव के प्रगतिशील कृषक थान सिंह यादव ने खेती के क्षेत्र में ऐसा नवाचार किया है, जो न सिर्फ जिले बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के किसानों के लिए प्रेरणा बनता जा रहा है.

सेब की खेती से बनाई पहचान

कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन और जैविक खाद उत्पादन के क्षेत्र में वर्षों से सतत और उत्कृष्ट कार्य कर रहे थान सिंह यादव ने अब जिले में सेब फल (एप्पल) की खेती की दिशा में एक नई शुरुआत की है. सामान्यतः ठंडे पहाड़ी क्षेत्रों में उगाए जाने वाले सेब फल को उन्होंने विदिशा जैसी गर्म जलवायु में सफलतापूर्वक विकसित कर यह साबित कर दिया है कि नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से खेती की सीमाएं बदली जा सकती हैं.

राजस्थान से मंगवाए उन्नत पौधे, वैज्ञानिक पद्धति से रोपण

थान सिंह यादव ने सेब फल की उन्नत किस्में हरिमन-99 और अन्ना डोरसेट के कुल 30 पौधे राजस्थान के अलवर जिले की प्रसिद्ध जयहिंद नर्सरी से कोरियर के माध्यम से मंगवाए. लगभग साढ़े तीन फीट ऊंचाई वाले इन पौधों को उन्होंने पूरी तरह वैज्ञानिक विधि से अपने खेत में रोपित किया. अब इन पौधों में सफलतापूर्वक फूल आना शुरू हो गया है, जो इस प्रयोग की सफलता की पहली और मजबूत निशानी है. यह दृश्य न केवल स्वयं थान सिंह यादव के लिए बल्कि आसपास के किसानों के लिए भी उत्साह और आशा का केंद्र बन गया है.

50 डिग्री तापमान में भी फलने की क्षमता

थान सिंह यादव बताते हैं कि हरिमन-99 और अन्ना डोरसेट जैसी सेब की किस्में उच्च तापमान, यहां तक कि 50 डिग्री सेल्सियस तक सहन करने में सक्षम हैं. यही कारण है कि अब सेब फल की खेती केवल ठंडे पहाड़ी इलाकों तक सीमित नहीं रही. उनका मानना है कि यदि सही किस्म, उपयुक्त तकनीक और वैज्ञानिक मार्गदर्शन के साथ खेती की जाए, तो मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में भी सेब फल की व्यावसायिक खेती संभव है. यह प्रयोग भविष्य में जिले के किसानों के लिए आय के नए विकल्प खोल सकता है.

सरकारी योजनाओं से मॉडल विकसित करने में अग्रणी

थान सिंह यादव इससे पहले भी राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अपने खेतों को मॉडल फार्म के रूप में विकसित कर चुके हैं. वे अपने खेतों को अन्य किसानों के लिए प्रदर्शन इकाई (डेमोंस्ट्रेशन यूनिट) के रूप में प्रस्तुत करते हैं, ताकि किसान प्रत्यक्ष रूप से नवाचार को देख और समझ सकें. उनके खेत आज जैविक खेती, समन्वित कृषि प्रणाली, पशुपालन और जैविक खाद उत्पादन का जीवंत उदाहरण बन चुके हैं.

राष्ट्रीय मंचों पर जिले का प्रतिनिधित्व

थान सिंह यादव ने दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा में आयोजित विभिन्न किसान सम्मेलनों में मध्यप्रदेश और विदिशा जिले का प्रतिनिधित्व किया है. इन मंचों पर उन्होंने कृषि, उद्यानिकी और जैविक खाद के क्षेत्र में किए गए अपने प्रयोगों और नवाचारों को साझा किया. उनकी प्रस्तुतियों ने न केवल किसानों को बल्कि कृषि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों को भी प्रभावित किया है. यही कारण है कि वे आज जिले के उभरते हुए नवाचारी किसानों में अग्रणी नाम बन चुके हैं.

यह भी पढ़ें : Success Story: जिन हाथों में कभी बंदूकें थीं, वो अब कर रहे हैं सिलाई, नक्सली क्षेत्र अबूझमाड़ में बड़ा बदलाव

यह भी पढ़ें : Epstein Files Release: नई एपस्टीन फाइल्स जारी; क्लिंटन, माइकल जैक्सन समेत कई बड़े नामों की तस्वीरें सामने

यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2026 India Squad Announcement: BCCI टी-20 वर्ल्ड कप व न्यूज़ीलैंड सीरीज में किसे देगा मौका?

यह भी पढ़ें : GST Raid: स्टेट जीएसटी टीम ने सीहोर में डाला डेरा; सीमेंट-सरिया से जुड़ी दुकानों में कई जगहों पर मारा छापा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close