
Ganja Seized: भिंड पुलिस (Bhind Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shoping Site) कंपनी के एक कंटेनर को पकड़ा है. इस दौरान कंटेनर में रखा 23 किलो 60 ग्राम गांजा बरामद (Ganja Seized) किया है. जिसकी कीमत 2 लाख 30 हजार आंकी गई है. पुलिस के अनुसार कुल जप्ती 24 लाख रुपये की बताई जा रही है. साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. यह तस्कर उड़ीसा से छुपाकर चंबल संभाग में खपाने ला रहे थे.
#भिण्ड_पुलिस
— SP Bhind (@spbhind) July 24, 2025
जिला भिण्ड पुलिस की बड़ी कार्यवाही:-
ऑनलाइन शॉपिंग मिशो ब्रांड के ट्रक से गांजा की तस्करी करते 03 आरोपी गिरफ्तार:-
बरामद मशरूका-
⭐️23.600 KG गांजा कीमती- 2,30,000/बरामद
⭐️ मिशो ब्रांड के ट्रक RJ14GN8190 क़ीमती-200,000/-
⭐️ एंड्रॉयड मोबाइल क़ीमती 20,000/- pic.twitter.com/FBpuIlwPKc
क्या है मामला?
ऊमरी थाना प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर उड़ीसा से गांजा लेकर भिंड की ओर आ रहा है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव और एएसपी संजीव पाठक को दी. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई. इसके बाद पुलिस टीम द्वारा पांडरी रोड पर नाकेबंदी की गई.
इनमें कुल 17 पैकेट थे, जिन पर खाकी टेप लपेटी गई थी. जांच करने पर सभी पैकेटों में गांजा भरा पाया गया. तौल में कुल 23 किलो 60 ग्राम गांजा निकला. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में दो आरोपी ने अपना नाम अनीस यादव बताया जो नगला भूरे, करहल, मैनपुरी उत्तर प्रदेश का रहने बाला है. दूसरा आरोपी गोविंद शिवहरे जो बिहारी मोहल्ला, पोरसा, जिला मुरैना का रहने बाला है. तीसरा आरोपी परमवीर यादव जो नगला भूरे, करहल, मैनपुरी उत्तर प्रदेश का निवासी है आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर चंबल संभाग के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करते थे. पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें : CM डॉ मोहन यादव का बड़ा ऐलान; युवाओं को ₹5000 प्रोत्साहन, लाडली बहनों को भाई दूज पर शगुन
यह भी पढ़ें : Lokayukta Action: ₹5000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ाया पटवारी; इतने का था सौदा, लोकायुक्त ने ऐसे पकड़ा
यह भी पढ़ें : Death Sentence: मां की हत्या के आरोपी बेटे को 'मृत्युदंड'; जानिए क्यों शव को दीवार में चुनवा दिया था?
यह भी पढ़ें : Rarest of the Rare Case: रीवा में अनोखा बच्चा; पैदा होते ही शरीर की स्किन फटने लगी, जानिए कौन सी है बीमारी