
Satna News: लोकायुक्त पुलिस रीवा ने रिश्वतखोरी के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए सतना जिले के एक पटवारी को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है. यह कार्यवाही गुरुवार 24 जुलाई को जनपद कार्यालय नागौद के सामने की गई, जहां पहले से घात लगाए लोकायुक्त टीम ने आरोपी पटवारी को रिश्वत की रकम लेते ही दबोच लिया. लोकायुक्त की इस कार्रवाई से राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया है, वहीं आम लोगों में संतोष देखा जा रहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अब ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.
पुलिस का क्या कहना है?
लोकायुक्त डीएसपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम दुबहियां तहसील नागौद निवासी आदेश प्रताप सिंह (40 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि हल्का शहपुर में पदस्थ पटवारी अमर सिंह कुशवाहा उनसे भूमि के इत्तलाबी व बटांक कायम करने के एवज में 15 हजार रुपये की मांग कर रहा है. शिकायत की प्रारंभिक जांच के दौरान आरोपी ने 2,500 रुपये पहले ही ले लिए थे.
ऐसे हुआ एक्शन
शिकायत की पुष्टि होने पर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाटीदार के निर्देशन में ट्रैप टीम गठित की गई. योजना के तहत गुरुवार को आदेश प्रताप सिंह जब पटवारी को शेष 5,000 रुपये देने गया, उसी दौरान मौके पर मौजूद लोकायुक्त टीम ने पटवारी अमर सिंह कुशवाहा को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए धर दबोचा. इस कार्रवाई में ट्रैप प्रभारी उप निरीक्षक उपेंद्र दुबे की अगुवाई में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार एवं कुल 12 सदस्यीय टीम शामिल रही. आरोपी के हाथ से रिश्वत की राशि भी बरामद की गई है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : Bribe Case: बर्थडे पर रिश्वत लेते पकड़ा गए साहब; एक दिन बाद था रिटायरमेंट, सागर में लोकायुक्त का एक्शन
यह भी पढ़ें : Lokayukta Action : तीस हजार की रिश्वत लेते राजस्व का अधिकारी गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस
यह भी पढ़ें : Death Sentence: मां की हत्या के आरोपी बेटे को 'मृत्युदंड'; जानिए क्यों शव को दीवार में चुनवा दिया था?
यह भी पढ़ें : Hareli Tihar 2025: छत्तीसगढ़ी परंपराओं की झलक; CM हाउस में कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी, देखिए Pics