
Balaghat Gang Rape Case: मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Sighar) ने बालाघाट जिले में आदिवासी बच्चियों के साथ हुई गैंगरेप (Balaghat Gang Rape Case) की घटना के सामने आने पर आदिवासी और दलित महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष कार्यबल (STF) गठित किए जाने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) को पत्र भी लिखा है. नेता प्रतिपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री यादव को लिखे पत्र में कहा गया है कि 23 अप्रैल की रात बालाघाट जिले के दुगलाई गांव में आदिवासी बालिकाओं के साथ अमानवीय घटना घटित हुई, उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. इन पीड़ितों के परिजनों से मेरी 30 अप्रैल को मुलाकात हुई और घटना की जानकारी मिली.
बालाघाट की मासूम आदिवासी बेटियों के साथ हुए अमानवीय अपराध को लेकर मैंने मुख्यमंत्री @DrMohanYadav51 जी को पत्र लिखकर पीड़ितों को शीघ्र न्याय और सुरक्षा दिलाने हेतु तत्काल सख्त और प्रभावी कार्रवाई की मांग की है।
— Umang Singhar (@UmangSinghar) May 2, 2025
.#JusticeForTribalGirls #Balaghat #AdivasiLivesMatter… pic.twitter.com/0Z4LLdn0IM
फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए केस
मुख्यमंत्री यादव को लिखे गए पत्र में नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा, "यह प्रकरण फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए ताकि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके. इसके साथ ही अनुभवी विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति की जाए जो अनुसूचित जनजाति अत्याचार और पॉक्सो मामलों में दक्ष हो. पीड़िताओं को न्यूनतम एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाए. साथ ही पीड़िताओं और उनके परिजनों की सुरक्षा हेतु गांव में स्थायी पुलिस बल की व्यवस्था की जाए ताकि पीड़ित परिवार की सुरक्षा एवं गरिमा सुरक्षित रहे."
भाजपा के अच्छे दिनों की आधार शिला को ढहाते प्रदेश में होने वाले जुर्म!
— Umang Singhar (@UmangSinghar) May 2, 2025
- मध्यप्रदेश में पिछले महीने ही कई गंभीर घटनाएं हुई।
- पिछले दिनों बालाघाट में 4 युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ
- भोपाल में ही विभिन्न घटनाओं के जरिए कई बच्चियों के साथ दुष्कर्म हुआ।
- इसके साथ ही… pic.twitter.com/Ogzhb3BaJh
बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर में सुधार को लेकर फेल होते सरकार के दावे!
— Umang Singhar (@UmangSinghar) May 2, 2025
- ASER रिपोर्ट 2024 सरकार ने दावा किया कि बालिकाओं की शैक्षणिक स्थिति में सुधार हुआ मगर सच ये है कि आज लड़कियां सबसे ज़्यादा पढाई अधूरी छोड़ रही हैं।
- मध्यप्रदेश में 16.1% लड़कियां स्कूल छोड़ रही है।
- सरकारी… pic.twitter.com/EK5h3Gzfa2
राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. उसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष ने यह पत्र लिखा है. इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर भी मध्य प्रदेश में बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर को लेकर सरकार के दावों पर सवाल उठाया है.
यह भी पढ़ें : भोपाल में टावर क्रांति! सबसे ज्यादा टावर पर चढ़ने के केस MP में, पुलिस परेशान! जानिए कैसी हैं मांगें
यह भी पढ़ें : AI Data Center Park: छत्तीसगढ़ का पहला एआई डाटा सेंटर पार्क, CM साय की सौगात! जानिए कितनी है लागत?
यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव किसान मेले में निवेशकों से करेंगे मुलाकात, मंदसौर के कृषक सम्मेलन क्या कुछ होगा खास?
यह भी पढ़ें : GT vs SRH: गुजरात vs हैदराबाद, गिल-सुदर्शन-हेड कौन दिखाएगा जलवा? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े