
Madhya Pradesh Vidhan Sabha Monsoon Session 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज आठवां दिन है. आज प्रश्नकाल के बाद 4 ध्यानाकर्षण आयेंगे. साथ ही 8 विधेयकों पर भी चर्चा होगी. नियम 142 के तहत प्रदेश में किसानों पर बिजली मामलों में पेनल्टी और अवैध कनेक्शन बनाकर ब्याज की वसूली से उत्पन्न हुई स्थिति पर आधे घंटे चर्चा होगी.
प्रश्नकाल के बाद आयेंगे 4 ध्यानाकर्षण
- विधायक राजेंद्र कुमार ने अमरपाटन के उमराही माधूरियान की भूमि को राजस्व अभिलेखों में शासन दर्ज नहीं किए जाने पर ध्यान आकर्षण लगाया.
- विधायक अर्चना चिटनीस ने बुरहानपुर मंडी के इंटीग्रेटेड पैक हाउस में चोरी से उत्पन्न स्थिति पर ध्यान आकर्षण लगाया है.
- विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने डिंडोरी क्षेत्र के विद्यालयों के जर्जर भवन होने से उत्पन्न स्थिति को लेकर ध्यान आकर्षण लगाया.
- विधायक गायत्री राजे पवार ने देवास क्षेत्र से बहने वाली नदी में इंडस्ट्रियल का केमिकल युक्त पानी मिलाने से उत्पन्न हुई स्थिति पर ध्यान आकर्षण लगाया.
सदन में 8 विधेयकों पर होगी चर्चा
बता दें कि आज सदन में आज 8 विधेयकों पर भी चर्चा होगी. दरअसल, मध्य प्रदेश मोटरयान कराधान संशोधन विधेयक पर आधे घंटे चर्चा होगी. इसके अलावा इन विधेयकों पर भी चर्चा होगी.
मध्य प्रदेश जन विश्वास संशोधन विधेयक पर 1 घंटे चर्चा होगी.
मध्य प्रदेश माध्यस्थम अधिकरण संशोधन विधेयक पर आधे घंटे की चर्चा होगी.
मध्य प्रदेश समाज के कमजोर वर्गों के लिए विधिक सहायता और विधिक सलाह विधेयक पर आधे घंटे की चर्चा होगी.
भारतीय स्टांप संशोधन विधेयक पर आधे घंटे होगी चर्चा
रजिस्ट्रीकरण मध्य प्रदेश संशोधन विधेयक पर 1 घंटे की होगी चर्चा
भारतीय स्टांप मध्य प्रदेश द्वितीय संशोधन विधेयक पर होगी आधे घंटे चर्चा.
ये भी पढ़े: कुबेरेश्वर धाम में 11 KM की कावड़ यात्रा, इंदौर भोपाल हाईवे पर शिव भक्तों का उमड़ा सैलाब, रूट डायवर्ट