विज्ञापन

GT vs SRH: गुजरात vs हैदराबाद, गिल-सुदर्शन-हेड कौन दिखाएगा जलवा? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े

Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad: गुजरात टाइटन्स vs सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 51वें मैच में 2 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगे. टूर्नामेंट के अंतिम चरण में पहुंचने के साथ ही दोनों टीमें महत्वपूर्ण अंक हासिल करने के लिए बेताब होंगी. आइए जानते हैं क्या कहते हैं आंकड़े?

GT vs SRH: गुजरात vs हैदराबाद, गिल-सुदर्शन-हेड कौन दिखाएगा जलवा? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े
GT vs SRH, IPL 2025: गुजरात टाइटन्स vs सनराइजर्स हैदराबाद, कौन किस पर भारी?

IPL 2025, Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) 2025 के मैच नंबर 51 में गुजरात टाइटन्स (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) शुक्रवार, 2 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ने के लिए तैयार है. अंक तालिका में चौथे नंबर पर मौजूद गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) ने नौ मैच खेलने के बाद छह जीत और तीन हार दर्ज की हैं. अपने सबसे हालिया मुकाबले में, टाइटन्स को 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाज ने 35 गेंदों में शतक जड़कर अपनी टीम को 25 गेंद शेष रहते 210 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में मदद की. इस बीच, सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम एक छोटी छुट्टी के बाद स्वदेश लौट आई है, जहाँ पूरी टीम ने मालदीव में कुछ अच्छा समय बिताया. यह SRH प्रबंधन का एक सराहनीय कदम था, जिसने टीम को अपने पहले नौ मैचों में कठिन प्रदर्शन के बाद फिर से तरोताजा होने का मौका दिया, जहाँ वे केवल तीन जीत हासिल कर पाए थे. आइए जानते हैं 2 मई को होने वाले मैच के आंकड़े क्या कहते हैं.

कहां खेला जाएगा GT और SRH का मैच? (GT vs SRH Match Time)

आईपीएल 2025 का 51वां मैच शुक्रवार, 02 मई को अहमदाबाद के भव्य नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा, यहां गुजरात टाइटन्स (GT) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar एप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. RR बनाम MI मैच का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और नेटवर्क 18 टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा.

GT vs MI: गुजरात टाइटंस के सामने मुंबई इंडियन्स, कौन मारेगा बाजी? Live से लेकर पिच रिपोर्ट तक जानिए Stats

अहमदाबाद स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (GT vs SRH Narendra Modi Stadium Pitch Report)

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम आईपीएल 2025 में बल्लेबाजी के लिए बेहतर मैदानों में से एक रहा है. इस सीजन में चार मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 215 रहा है. चार में से तीन मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं. इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद हो सकता है. कुल मिलाकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विकेट की प्रकृति का अनुमान लगाना मुश्किल है क्योंकि पिच की मिट्टी जिस पर कोई विशेष खेल खेला जाता है.

गुजरात टाइटन्स (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (RR vs MI Weather Report)

अहमदाबाद में जीटी बनाम एसआरएच मैच में बारिश की वजह से बाधा पड़ने की उम्मीद नहीं है. अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है.

GT vs MI: गुजरात टाइटंस के सामने मुंबई इंडियन्स, कौन मारेगा बाजी? Live से लेकर पिच रिपोर्ट तक जानिए Stats

गुजरात टाइटन्स (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) हेड टू हेड के आंकड़े (GT vs SRH Head To Head)

गुजरात टाइटन्स (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच अब तक हुए पांच मुक़ाबलों में GT का पलड़ा 4-1 से भारी है, जबकि अहमदाबाद में हुए दोनों टीमों के बीच दो मुक़ाबलों में GT की टीम ने ही बाज़ी मारी है. पॉइंट्स टेबल की बात करें तो GT नौ में से छह मुक़ाबला जीतकर GT टॉप-4 में है, वहीं इतने ही मुक़ाबलों में छह मैच हारकर SRH अंक तालिका में 10 में से नौवें स्थान पर मौजूद है.

गुजरात टाइटन्स (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के मैच किस पर रहेंगी नजरें? (GT vs SRH Key Players)

2022 के चैंपियन GT अपने शीर्ष तीन बल्लेबाजों - शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर पर बहुत अधिक निर्भर हैं. इस बीच, गेंदबाजी विभाग ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसमें प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और आर साई किशोर जैसे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं SRH के अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन जैसे खिलाड़ी बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. 

GT का शीर्ष क्रम विशेष रूप से प्रभावशाली रहा है. इस समय ऑरेंज कैप धारक साई सुदर्शन ने उल्लेखनीय स्थिरता के साथ बल्लेबाजी यूनिट का नेतृत्व किया है, उन्होंने पांच अर्धशतकों के साथ 456 रन बनाए हैं. उन्हें कप्तान गिल (389 रन) और जोस बटलर (406 रन) का अच्छा साथ मिला है, दोनों लीग के शीर्ष स्कोरर में शामिल हैं. पिछले मैच में भले ही सूर्यवंशी की आतिशबाजी ने उन्हें कुछ समय के लिए फीका कर दिया हो, लेकिन यह तिकड़ी टूर्नामेंट में सबसे अधिक खौफनाक है.

इंग्लैंड के पूर्व वनडे कप्तान जॉस बटलर ने IPL 2025 में ग़ज़ब का फ़ॉर्म दिखाया है और नौ पारियों में चार अर्धशतकों और 81 की औसत के साथ 406 रन बना चुके हैं. हालांकि इस मैच में वह SRH की अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ी जोड़ी मोहम्मद शमी और पैट कमिंस के सामने संघर्ष करते हुए नज़र आ सकते हैं. दोनों ने बटलर को T20 क्रिकेट में तीन-तीन बार आउट किया है, जबकि बटलर उन पर क्रमशः 132 और 136 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं, जो कि उनके T20 स्ट्राइक रेट (145.80) और IPL स्ट्राइक रेट (149.41) से बहुत कम है.

RR vs MI: राजस्थान vs मुंबई की जंग! पिंक सिटी में किसका जमेगा रंग? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े

गेंदबाजी के मोर्चे पर, प्रसिद्ध कृष्णा तेज गेंदबाजों के अगुआ के रूप में उभरे हैं, जबकि मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा ने प्रभावी रूप से योगदान दिया है. राशिद खान की लय में वापसी, खासकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनका 2-25 का शानदार प्रदर्शन, टीम के लिए अच्छा संकेत है. वाशिंगटन सुंदर ने बीच के ओवरों में अपनी किफायती गेंदबाजी से शांत लेकिन महत्वपूर्ण समर्थन प्रदान किया है.

जीटी इस सीजन में सनराइजर्स के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले से भी उत्साहित होंगे - हैदराबाद में सिराज के 4-17 के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सात विकेट से जीत मिली थी. उस प्रदर्शन को दोहराना एसआरएच की घटती प्लेऑफ उम्मीदों को लगभग खत्म कर सकता है. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए, यहां से हर मैच करो या मरो वाला परिदृश्य है. नौ मैचों में से केवल तीन जीत के साथ, पिछले साल के फाइनलिस्ट तालिका में नौवें स्थान पर खिसक गए हैं और बाहर होने के कगार पर हैं.

शमी के लिए अभी तक का IPL कुछ ख़ास नहीं गया है और उन्होंने आठ पारियों में 10.7 की महंगी इकॉनमी से रन देते हुए सिर्फ़ छह विकेट लिए हैं. बटलर के अलावा शमी अपने पुराने कप्तान शुभमन गिल को भी बहुत परेशान करते हैं और उन्हें छह पारियों में दो बार आउट कर चुके हैं, जबकि गिल उन पर सिर्फ़ 124 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं.

राशिद ख़ान इस सीज़न अपनी गेंदबाज़ी से वैसा करिश्माई प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिसके लिए वह जाने जाते हैं. उन्होंने इस सीज़न 8.88 की महंगी इकॉनमी और 43.14 की ख़राब औसत से रन देते हुए नौ मैचों में सिर्फ़ सात विकेट लिए हैं. हालांकि पिछले दो मैचों में उन्होंने फ़ॉर्म वापसी के संकेत दिए हैं, जब उनकी इकॉनमी भी लगभग छह की रही है और उन्होंने तीन विकेट भी चटकाए हैं.

हालांकि इस मैच में राशिद को अभिषेक शर्मा, इशान किशन और हाइनरिक क्लासन की आक्रामक तिकड़ी के सामने सजग रहना होगा. अभिषेक, राशिद पर 210 के स्ट्राइक रेट से रन बाना पाते हैं, वहीं क्लासन का स्ट्राइक रेट 155 है। हालांकि क्लासन और किशन राशिद के ख़िलाफ़ दो मैचों में आउट भी हुए हैं.

मध्य प्रदेश के इस बल्लेबाज ने इस सीजन में छक्कों के मामले में हेड, अभिषेक और क्लासेन जैसे मार्की नामों से बेहतर प्रदर्शन किया है और SRH की वापसी की उम्मीदों के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं. वहीं SRH के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस को जोस बटलर के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. बटलर इस सीजन में 81.20 की शानदार औसत से 406 रन बनाकर शीर्ष फॉर्म में हैं. 5 आईपीएल पारियों में बटलर ने 26 गेंदों पर 21.50 की औसत से 43 रन बनाए हैं. बटलर का स्ट्राइक रेट 165 से अधिक (2 आउट) है. कुल मिलाकर टी20 में कमिंस ने बटलर के खिलाफ तीन आउट किए हैं.

GT और SRH की संभावित प्लेइंग XI (GT vs SRH Playing XI)

गुजरात टाइटंस : GT Playing XI

साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, करीम जनत, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा

इम्पैक्ट प्लेयर: इशांत शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद : SRH Playing XI

अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी

इंपैक्ट प्लेयर: ट्रैविस हेड

यह भी पढ़ें : IPL 2025: विराट 1001*, चौके-छक्के के किंग बने कोहली! रन मशीन ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close