
Kisan Mela Mandsaur: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Dr Mohan Yadav) कृषि नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिये 3 मई 2025 को मंदसौर में एक दिवसीय राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन एवं कृषि उद्योग समागम-2025 का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के साथ-साथ किसान वर्ग, उद्यमी, निर्यातक एवं एफपीओ (FPO) प्रतिनिधि बड़ी संख्या में रहेंगे. यहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खाद्य प्र-संस्करण (फूड प्रोसेसिंग) के क्षेत्र में कार्य करने के लिये इच्छुक निवेशकों के साथ संवाद भी करेंगे, जिससे नये निवेशक मंदसौर जिले में निवेश के लिये आकर्षित होंगे और उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा.
आधुनिक खेती, सशक्त अन्नदाता
— Agriculture Department, MP (@minmpkrishi) April 30, 2025
---
कृषक सम्मेलन एवं एग्री-हॉर्टी एक्सपो 𝟐𝟎𝟐𝟓
🔹नवीनतम कृषि तकनीकों पर जानकारी और संवाद
🔹उन्नत बीज, आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रदर्शन
🗓️𝟑 मई, 𝟐𝟎𝟐𝟓
📍सीतामऊ, मंदसौर@DrMohanYadav51 @Aidalsinghkbjp @JansamparkMP pic.twitter.com/MiTff1hnoH
क्यों खास है मंदसौर, यहां कौन से होंगे प्रोग्राम?
मंदसौर जिला औषधीय और मसाला खेती में अग्रणी है. मेले के आयोजन से मंदसौर जिले में औषधीय फसलों को और अधिक बढ़ावा मिल सकेगा.
कार्यक्रम में आधुनिक कृषि यंत्रों, नवीनतम बीजों, संरक्षित खेती, प्राकृतिक कृषि, मत्स्य पालन, खाद्य प्र-संस्करण एवं जैविक उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही कृषि आधारित उद्योगों, एफपीओ, निर्यातकों हेतु संगोष्ठी एवं नेटवर्किंग सत्र आयोजित होंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समागम में आये अतिथि निवेशकों के साथ संवाद करेंगे और राज्य सरकार की योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ वितरण करेंगे. यह समागम प्रदेश के किसानों के लिए नवाचार, तकनीकी उन्नयन और उद्यमिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा.
आधुनिक खेती, सशक्त अन्नदाता
— Agriculture Department, MP (@minmpkrishi) May 1, 2025
---
मध्यप्रदेश में होगा 'कृषि-उद्योग समागम 𝟐𝟎𝟐𝟓'
➡️आधुनिक कृषि तकनीकों की प्रदर्शनी
➡️किसानों को मिलेगी उद्यानिकी, पशुपालन व प्रोसेसिंग की जानकारी
📍 𝟑 मई 𝟐𝟎𝟐𝟓
🗓️सीतामऊ, #मंदसौर@DrMohanYadav51@Aidalsinghkbjp @JansamparkMP#MadhyaPradesh pic.twitter.com/8fmXdUNhe0
कृषकों को उन्नत तकनीकी, खेती-किसानी की जानकारी
कृषक सम्मलेन एवं एग्री-हॉर्टी एक्सपो में किसानों से जुड़े विविध तरह के राज्य स्तरीय स्टॉल लगाए जाएंगे. इन स्टॉल्स के माध्यम से कृषकों को उन्नत तकनीकी, खेती-किसानी की जानकारी और नवाचारों के संबंध में बताया जाएगा. कृषि अभियांत्रिकी, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, एमपी एग्रो, एमएसएमई, मत्स्य, पशुपालन, नवकरणीय ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग द्वारा कृषि यंत्र, ड्रोन एवं उपकरण, कृषि आदान व्यवस्था नवीन प्रजातियों के बीज उवर्रक, पेस्टीसाइड आदि, बैंकर्स एवं फसल बीमा, सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र, संरक्षित खेती, वर्मी बेड, मल्चिंग, पौंड प्लास्टिक लाइन (पोली/शेडनेट हाउस आदि), खाद्य प्र-संस्करण, ओडीओपी, रिसर्कुलेटरी एक्वाकल्चर सिस्टम (आरएएस), केज कल्चर, बायोफलॉक एवं मत्स्य महासंघ का डिस्पले, चलित पशु चिकित्सा इकाई, आदर्श गौशाला, सार्टेड सेक्सड सीमन, एंब्रियो ट्रांसफर तकनीक, सांची मिल्क पार्लर एवं मिल्क क्वालिटी टेस्टिंग, एग्री फोटो वॉल्टाइक एग्री स्टेक के स्टॉल लगाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : MP Transfer Policy: कर्मचारियों व अधिकारियों को CM मोहन ने दी खुशखबरी, तबादला नीति पर यह कहा
यह भी पढ़ें : Good Governance: छत्तीसगढ़ के युवाओं को शानदार मौका! सुशासन फैलोशिप शुरू, जानिए कैसे करें आवेदन?
यह भी पढ़ें : GT vs SRH: गुजरात vs हैदराबाद, गिल-सुदर्शन-हेड कौन दिखाएगा जलवा? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े
यह भी पढ़ें : MP Police: 25 हजार अफसरों को मिलेगा गैजेट, हाईटेक बनेगी पुलिस! FIR, चालान से लेकर चार्जशीट तक सब डिजिटल
(Disclaimer: New Delhi Television is a subsidiary of AMG Media Networks Limited, an Adani Group Company.)