
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में कुछ लोगों ने एक युवक के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान आरोपियों ने युवक को पीटने का वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद युवक आहत हो गया और सदमे में उसने 4 अगस्त को जहर खाकर जान दे दी. मारपीट की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है
साईंखेड़ा थाने के अजंदा गांव के रहने वाले लखन गुर्जर को 2 अगस्त को 7 लोगों ने एक अनाज गोदाम में जमकर पीटा था. पिटाई के दौरान आरोपियों ने युवक को पीटने का 18 सेकेंड का वीडियो भी बना लिया.
घर से बाहर जाकर खाया जहर
युवक के साथ मारपीट करने की मुख्य वजह कोई पुरानी रंजिश थी. पिटाई के बाद मामला रफा-दफा हो गया. उसके बाद आरोपियों ने पिटाई का वीडियो वायरल कर दिया बनाया. लखन को इसका सदमा लगा और 4 अगस्त को घर से भाग कर जहर खा लिया. लखन जब गायब मिला तो दोस्तों ने तलाश की और वह साईंखेड़ा की जानकी विहार कॉलोनी में मिला. उसे इलाज के लिए गाडरवारा अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत हो गई.
सात अपराधियों पर मामला दर्ज
मृतक लखन के परिजनों ने सात आरोपियों पर मारपीट के साथ उसे जहर खिलाने का आरोप भी लगाया है. उन्होने थाने में शिकायत देकर एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मनोहर और निरंजन के साथ पांच अन्य को आरोपी बनाया है. पुलिस सभी आरोपी की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक को हाथ-पैर बांध पीटकर मार डाला, युवक की मौके पर ही मौत