विज्ञापन

AI Data Center Park: छत्तीसगढ़ का पहला एआई डाटा सेंटर पार्क, CM साय की सौगात! जानिए कितनी है लागत?

AI Data Center Park Nava Raipur: छत्तीसगढ़ सरकार ने नई औद्योगिक नीति में आधुनिक तकनीक से संबंधित उद्योगों पर विशेष प्रावधान किये गये हैं. इसका लाभ इस क्षेत्र में निवेश के लिए आगे आने वाले उद्यमियों को होगा. इस तरह से अटल नगर में एआई एक्सक्लूजिव डाटासेंटर पार्क बनना बहुत अच्छे संकेत हैं.

AI Data Center Park: छत्तीसगढ़ का पहला एआई डाटा सेंटर पार्क, CM साय की सौगात! जानिए कितनी है लागत?
AI Data Center Park Nava Raipur: नवा रायपुर को बड़ी सौगात

AI Data Center Park Nava Raipur: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) 3 मई 2025 को अटल नगर नवा रायपुर स्थित सेक्टर-22 एआई डेटा सेंटर पार्क (AI Data Center Park) का भूमिपूजन करेंगे. इस एआई एक्सक्लूजिव डाटासेंटर पार्क की लागत 1000 करोड़ रुपए होगी, यह 13.5 एकड़ मेंहोगा. इसमें 2.7 हेक्टेयर एरिया स्पेशल इकानामिक जोन के विकास के लिए होगा. उल्लेखनीय है कि दुनिया भर में डाटा सेंटर की मांग तेजी से बढ़ रही है क्योंकि आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) की बुनियाद डाटा सेंटर (Data Center) पर होती है.

छत्तीसगढ़ क्यों है खास?

छत्तीसगढ़ सरप्लस बिजली स्टेट है इस वजह से यहां पर डाटा सेंटर के लिए बड़ी संभावनाएं हैं. रैस बैंक डाटा सेंटर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इसका भूमिपूजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय लगातार कोर सेक्टर के साथ ही आधुनिक जमाने के अनुरूप नये उद्योगों को बढ़ावा दे रहे हैं. उद्योग मंत्री श्री लखनलाल देवांगन द्वारा इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए संकल्पित रूप से काम किया जा रहा है. बीते दिनों प्रदेश में सेमीकंडक्टर यूनिट के लिए भी भूमिपूजन किया गया. इसकी लागत 1163 करोड़ की है.

डाटा सेंटर एआई को संचालित करने के लिए सबसे उपयोगी टूल होते हैं. एआई लार्ज लैंग्वेज माडल पर काम करते हैं और डाटा माइनिंग का काम करते हैं. जब भी डाटा माइनिंग होती है बड़े पैमाने पर ऊर्जा लगती है और इसके लिए डाटा सेंटर उपयोगी होते हैं. भविष्य की प्रगति इस बात पर निर्भर है कि हम आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर किस तरह से आगे बढ़ेंगे.

भारत अपना स्वयं का एआई माडल तैयार कर रहा है. स्वाभाविक रूप से देश की प्रगति के साथ छत्तीसगढ़ भी तेजी से कदमताल करेगा. अटल नगर में डाटा सेंटर के आने से रोजगार की बड़ी संभावनाएं भी पैदा होंगी. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा एनर्जी समिट किये गये हैं जिससे छत्तीसगढ़ देश के पावर हब बनने की दिशा में बढ़ेगा. ऐसे में डाटा सेंटर पार्क के माध्यम से इस संभावना का भरपूर उपयोग हो सकेगा.

छत्तीसगढ़ सरकार ने नई औद्योगिक नीति में आधुनिक तकनीक से संबंधित उद्योगों पर विशेष प्रावधान किये गये हैं. इसका लाभ इस क्षेत्र में निवेश के लिए आगे आने वाले उद्यमियों को होगा. इस तरह से अटल नगर में एआई एक्सक्लूजिव डाटासेंटर पार्क बनना बहुत अच्छे संकेत हैं. इस संबंध में उल्लेखनीय है कि उद्योग विभाग ने सिंगल विंडो सिस्टम और ईज आफ डूइंग बिजनेस तथा स्पीड आफ बिजनेस को अपनाया है. इससे डाटा सेंटर के लिए भूमि चिन्हांकन की प्रक्रिया बहुत जल्द की गई और अब इसका शुभारंभ किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Good Governance: छत्तीसगढ़ के युवाओं को शानदार मौका! सुशासन फैलोशिप शुरू, जानिए कैसे करें आवेदन?

यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव किसान मेले में निवेशकों से करेंगे मुलाकात, मंदसौर के कृषक सम्मेलन क्या कुछ होगा खास?

यह भी पढ़ें : MP में 'बाबुओं' की गजब लापरवाही ! 231 हिंदू जोड़ों के सामूहिक विवाह में तैनात किए 10 मुस्लिम पुरोहित

यह भी पढ़ें : GT vs SRH: गुजरात vs हैदराबाद, गिल-सुदर्शन-हेड कौन दिखाएगा जलवा? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close