विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2023

108 एंबुलेंस में नहीं थी ऑक्सीजन, अस्पताल के रास्ते में ही डेढ़ महीने की मासूम ने तोड़ा दम

छतरपुर के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लखन तिवारी ने कहा कि सिलेंडर में ऑक्सीजन न होने से बच्ची की मौत का मामला गंभीर है जिसमें नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा.

108 एंबुलेंस में नहीं थी ऑक्सीजन, अस्पताल के रास्ते में ही डेढ़ महीने की मासूम ने तोड़ा दम
ऑक्सीजन न मिलने से डेढ़ महीने की मासूम की मौत

छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में संचालित 108 एंबुलेंस सेवा इन दिनों बदहाली की शिकार है. कई गाड़ियों में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध नहीं हैं, जिनमें सिलेंडर हैं उनमें गैस नहीं है. मंगलवार दोपहर नौगांव से जिला अस्पताल रेफर हुई मऊरानीपुर निवासी की डेढ़ माह की बच्ची ने इसी बदहाली के चलते दम तोड़ दिया. नौगांव में बच्ची की हालत गंभीर थी और उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था लेकिन ऑक्सीजन की कमी से रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.

जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर के आशिफ खान की बेटी सिदरा खातून मंगलवार सुबह बीमार हो गई. बच्ची के बीमार होने पर आशिफ उसका इलाज कराने छतरपुर के लिए निकले ताकि उसे समय पर इलाज मिल सके और जरूरत पड़ने पर वह ससुराल वालों से मदद ले सकें. इससे पहले वह छतरपुर पहुंचते बच्ची की नौगांव में तबियत अधिक बिगड़ गई. वह बच्ची को लेकर नौगांव अस्पताल पहुंचे. डेढ़ महीने की मासूम को एनीमिया था और उसका ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा था.

यह भी पढ़ें : छतरपुर : चार महीने से वेतन को तरस रहे नर्मदा हॉस्पिटल के कर्मचारी, लगाई जिला प्रशासन से गुहार

फरार हो गया एंबुलेंस चालक
 

ड्यूटी डॉक्टर ने बच्ची का चेकअप करने बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इससे पहले बच्ची जिला मुख्यालय पहुंचती एंबुलेंस के ऑक्सीजन सिलेंडर में गैस न होने के कारण उसकी मौत हो गई.

जिला अस्पताल में आशिफ ने एंबुलेंस में ऑक्सीजन न होने के आरोप लगाए तो मौके पर मौजूद लोगों ने सिलेंडर की जांच की जिसमें ऑक्सीजन नाम मात्र के लिए भी नहीं थी. मौका लगते ही चालक 108 एंबुलेंस को लेकर वहां से फरार हो गया. आशिफ ने बताया कि बच्ची की हालत बिगड़ने पर उन्होंने उसे ऑक्सीजन चढ़ाने को कहा था. 

यह भी पढ़ें : छतरपुर : दबंगों ने आदिवासी सरपंच पति का किया अपहरण, पुलिस ने की मामूली कार्रवाई

खाली ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ चल रही एंबुलेंस
इतना कहते ही 108 एंबुलेंस की ईएमटी सुनीता कुशवाहा और चालक धीरेंद्र एक-दूसरे से झगड़ा करने लगे. दोनों को झगड़ते देख आशिफ ने कहा कि 'आप झगड़िए मत, मैं ऑक्सीजन सिलेंडर खोल कर बच्ची को लगा देता हूं.' खोलने पर उसे पता लगा कि सिलेंडर में तो ऑक्सीजन ही नहीं है. छतरपुर के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ लखन तिवारी ने कहा कि सिलेंडर में ऑक्सीजन न होने से बच्ची की मौत का मामला गंभीर है जिसमें नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close