विज्ञापन

Dial 108: पन्ना में तड़पती रही गर्भवती महिला; कई कॉल के बाद भी नहीं आयी एंबुलेंस, हेल्थ सिस्टम कहां गया?

Panna News: बृजपुर उप स्वास्थ्य केंद्र (Sub Health Centre) से पन्ना रेफर की गई एक महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान एंबुलेंस नहीं मिली. महिला के परिजन और आशा कार्यकर्ता लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और एम्बुलेंस सेवा को फोन लगाते रहे, लेकिन उन्हें सिवाय आश्वासनों के कुछ नहीं मिला.

Dial 108: पन्ना में तड़पती रही गर्भवती महिला; कई कॉल के बाद भी नहीं आयी एंबुलेंस, हेल्थ सिस्टम कहां गया?
MP News: पन्ना में मानवता हुई शर्मसार; स्वास्थ्य व्यवस्था की फिर खुली पोल

Panna News: मध्य प्रदेश के पन्ना (Panna) जिले में एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई, जब एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) को समय पर एम्बुलेंस (Dial 108 Ambulance) न मिलने के कारण दर्द से तड़पते हुए देखा गया. यह हृदय विदारक घटना बृजपुर उप स्वास्थ्य केंद्र (Sub Health Centre) से पन्ना रेफर की गई एक महिला के साथ हुई, जिसके परिजनों और आशा कार्यकर्ता के बार-बार फोन करने के बावजूद एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाई. आइए जानते हैं पूरा मामला.

क्या है घटना?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार 25 जून को सुबह धनोजा निवासी सोना आदिवासी को अचानक प्रसव पीड़ा हुई जिसके बाद परिजनों ने आशा कार्यकर्ता को जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद आशा कार्यकर्ता मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस को फोन लगाया मगर एम्बुलेंस नहीं आई.

किसी तरह महिला को उप स्वास्थ्य केंद्र बृजपुर लाया गया. जहां महिला की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल पन्ना रेफर कर दिया. परिजनों ने तुरंत एम्बुलेंस के लिए संपर्क किया, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची.

महिला के परिजन और आशा कार्यकर्ता लगातार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और एम्बुलेंस सेवा को फोन लगाते रहे, लेकिन उन्हें सिवाय आश्वासनों के कुछ नहीं मिला. इस दौरान एक एम्बुलेंस वहां से गुजर रही थी, उससे भी महिला को जिला अस्पताल ले जाने की गुहार परिजन लगाते रहे, मगर उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि उन्हें एक अन्य मरीज को रीवा लेकर जाना है. इस दौरान, दर्द से कराहती गर्भवती महिला उप स्वास्थ्य केंद्र में ही तड़पती रही. लाचार परिजन उसे किसी तरह पन्ना ले जाने का इंतजाम करने की कोशिश करते रहे.

यह भी पढ़ें : 41 साल बाद भारत रचेगा इतिहास; 28 घंटों की उड़ान, शुभांशु शुक्ला के Axiom-4 मिशन की पूरी डीटेल्स है यहां

यह भी पढ़ें : MP Anganwadi Bharti 2025: महिला एवं बाल विकास विभाग; कार्यकर्ता-सहायिका के 19504 पदों पर भर्ती, जानिए डीटेल्स

यह भी पढ़ें : EPFO ने बदला नियम; एडवांस क्लेम के लिए ऑटो-सेटलमेंट लिमिट हुई 5 लाख रुपये, अब इतने घंटे में होगा निपटारा

यह भी पढ़ें : 41 साल बाद भारत रचेगा इतिहास; 28 घंटों की उड़ान, शुभांशु शुक्ला के Axiom-4 मिशन की पूरी डीटेल्स है यहां

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close