विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2024

अलका लांबा ने की बलात्कारियों को नपुंसक बनाने की मांग, बोलीं-महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध

Gwalior News: महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने बलात्कारियों पर कड़ी टिप्पणी करते हुए बलात्कारियों को नपुंसक बनाने वाले कानून की वकालत की. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि इस सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं.

अलका लांबा ने की बलात्कारियों को नपुंसक बनाने की मांग, बोलीं-महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध
फाइल फोटो

Alka Lamba Attacked on BJP: कांग्रेस की महिला शाखा की प्रमुख अलका लांबा (Alka Lamba) ने शुक्रवार को बलात्कारियों को नपुंसक बनाने वाले कानून की वकालत की. अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष (Women Congress President) ने आरोप लगाया कि महिलाओं, विशेषकर लड़कियों के खिलाफ अपराध बढ़ गए हैं और ये अनियंत्रित हो रहे हैं क्योंकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़े "नेता, मंत्री और सांसद इनमें शामिल हैं.'' उन्होंने मीडिया से कहा, "भाजपा की डबल इंजन सरकारें (केंद्र और राज्य में) उन्हें बचा रही हैं. इन सरकारों को दो से तीन महीने में नाबालिग पीड़ितों से जुड़े बलात्कार के मामलों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक और विशेष अदालतें स्थापित करनी चाहिए.''

उन्होंने कहा, "दोषियों को फांसी दी जानी चाहिए. उन्हें नपुंसक बनाने के लिए एक कानून बनाया जाना चाहिए. जब तक अपराधियों में भय पैदा नहीं होगा, अपराध होते रहेंगे. कांग्रेस बलात्कार पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम करेगी, जबकि भाजपा महिलाओं के लिए घड़ियाली आंसू बहाती है.''

लांबा ने दावा किया कि भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृजभूषण सिंह पर कई महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है लेकिन वह खुलेआम घूम रहे हैं जबकि पीड़ित न्याय मांग रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि संदेशखाली के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन बृजभूषण के साथ 'VIP की तरह व्यवहार' किया जा रहा है. बता दें कि विवादास्पद तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां को पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हमले के मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने 28 फरवरी की रात गिरफ्तार कर लिया है. तृणमूल नेता पर संदेशखाली के ग्रामीणों ने जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

लांबा ने यह भी कहा कि जूनियर एथलेटिक्स कोच से मारपीट के आरोपी पूर्व हॉकी स्टार संदीप सिंह हरियाणा के मंत्री पद पर बने हुए हैं क्योंकि वह भाजपा का हिस्सा हैं. यह पूछे जाने पर कि भाजपा यह कह रही है कि शनिवार को मध्य प्रदेश में प्रवेश करने वाली राहुल गांधी की अगुवाई वाली 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' विफल हो गई है, इस पर लांबा ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी घबराहट में है. किसानों, बेरोजगारों और महिलाओं का विरोध भाजपा के अहंकार को तोड़ देगा. उन्होंने कहा, "भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को (आगामी लोकसभा चुनाव में) 400 सीटें नहीं मिलेंगी.''

ये भी पढ़ें - रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में जुटे देश-दुनिया के बड़े उद्योगपति, CM मोहन ने कहा-उज्जैन में बन रहा है इतिहास

ये भी पढ़ें - BJP Candidate List: ग्वालियर की जगह गुना से क्यों चुनाव लड़ सकते हैं सिंधिया? कुलस्ते की सीट कौन सी होगी?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close