विज्ञापन

Rewa: रीवा में 175 साल पुरानी परंपरा एक बार फिर धूमधाम से निभाई गई, जानिए क्या है इसके पीछे की मान्यता...

Rewa News: यहां के लोगों ने कहा कि इस इलाके में इस साल पिछले साल से बेहतर फसल हो, यह तभी होगा जब हम अपने यहां बोई गई पहली फसल अपने परिवार के मुखिया, यानी महाराज को भेंट करेंगे. रीवा रियासत में यह पुरानी परंपरा रही है.

Rewa: रीवा में 175 साल पुरानी परंपरा एक बार फिर धूमधाम से निभाई गई, जानिए क्या है इसके पीछे की मान्यता...
Rewa News: रीवा में 175 साल पुरानी परंपरा फिर मनाई गई

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) के गोविंदगढ़ किले के परिसर में 175 साल से निभाई जा रही परंपरा एक बार फिर निभाई गई. यहां बड़े ही धूमधाम से कजलियां पर्व मनाया गया. इस मौके पर महाराजा पुष्पराज सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे. रीवा से 20 किलोमीटर दूर गोविंदगढ़ किला परिसर में डेढ़ सौ साल से निभाई जा रही परंपरा को इस साल भी बड़े ही धूमधाम से निभाया गया. इस मौके पर रीवा महाराजा पुष्पराज सिंह खासतौर से मौजूद रहे. हर साल की तरह इस साल भी गोविंदगढ़ और उसके आसपास के लोगों ने गोविंदगढ़ किला परिसर के पास पहुंचकर महाराजा को कजलियां भेंट की. इस दौरान स्थानीय निवासियों ने जमकर नाच गाना करके, हर साल की तरह इस साल भी उत्साहपूर्वक इस पर्व को मनाया.

Latest and Breaking News on NDTV

इसलिए मनाया जाता है ये पर्व

इस पर यहां के लोगों ने कहा कि इस इलाके में इस साल पिछले साल से बेहतर फसल हो, यह तभी होगा जब हम अपने यहां बोई गई पहली फसल अपने परिवार के मुखिया, यानी महाराज को भेंट करेंगे. रीवा रियासत में यह पुरानी परंपरा रही है. लोगों की ऐसी मान्यता भी थी. जो आज भी चली आ रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

रीवा महाराजा पुष्पराज सिंह की माने तो रक्षाबंधन के दूसरे दिन इस पर्व को मनाया जाता है, लोग अपने घरों में कजलियां लगते हैं. रक्षाबंधन के दूसरे दिन सामूहिक रूप से एकत्र होते हैं, कजलियां को सबसे पहले अपने परिवार के मुखिया को भेंट करते हैं. उसके बाद लोग अपने-अपने इलाके में एक दूसरे से मिलकर कजलियां भेंट करते हैं. और खुशियां मनाते हैं. पिछले साल की तरह इस साल भी अच्छी फसल हो. इस साल भी ऐसा कुछ किया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

काफी पुरानी है ये परंपरा

रीवा रियासत में यह परंपरा पिछले 175 साल से बदस्तूर निभाई जा रही है. महाराजा पुष्पराज सिंह की कई पीढ़ियां इस परंपरा को लगातार जिंदा किए हुए हैं. कजलियां को सबसे पहले महाराजा को भेंट किया जाता है. क्योंकि पुराने जमाने में लोगों की मान्यता थी, उनके घर का मुखिया उनके इलाके का महाराजा होता है. जिसके चलते यह परंपरा आज भी निभाई जा रही है. यही परंपरा आज भी निभाई गई. गोविंदगढ़ और उसके आसपास के लोगों ने गोविंदगढ़ किला परिसर में पहुंचकर महाराज को कजलियां भेंट की. 

ये भी पढ़ें Bharat Bandh: आरक्षण के फैसले पर भारत बंद आज, पुलिस की तैनाती से स्कूलों की छुट्‌टी तक जानिए MP का हाल

ये भी पढ़ें Bharat Bandh: आरक्षण के फैसले पर भारत बंद आज, पुलिस की तैनाती से स्कूलों की छुट्‌टी तक जानिए MP का हाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close