Ghar ke Vastu Tips: हम जीवन में सफलता पाने के लिए बहुत सारे जतन करते हैं. बहुत मेहनत करने के बाद भी कई बार मनचाहा फल नहीं मिल पाता है और हम जितना डिजर्व करते हैं उतनी तरक़्की नहीं मिल पाती हैं. हम अपने पैसों को बचाने की भी बहुत कोशिश करते हैं, लेकिन फिर भी हमारे खर्चे बढ़ते जाते हैं और इनकम घटती जाती है. वास्तुशास्त्र के अनुसार, जीवन में ऐसी स्थिति तब आती है, जब नेगेटिविटी बढ़ जाती है. ऐसे में आपको कुछ वास्तु टिप्स फॉलो करना चाहिए जिससे आपकी आर्थिक स्थिति (Vastu tips for you home) मजबूत हो सकती है. पंडित दुर्गेश से जानते हैं उन वास्तु टिप्स के बारे में....
1. तुलसी का पौधावास्तुशास्त्र के मुताबिक, घर में पूर्व या उत्तर दिशा में आपको तुलसी का पौधा जरूर रखना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और यदि कही कर्ज चल रहा है तो उससे भी मुक्ति मिल जाती है. दरअसल, घर में तुलसी का पौधा लगाने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
2. घर का मंदिरवास्तुशास्त्र के अनुसार घर का मंदिर कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए. दक्षिण दिशा में मंदिर होना अशुभ माना जाता है. यदि किसी के घर में दक्षिण दिशा में मंदिर है तो उसे आर्थिक तंगी से जूझना पड़ सकता है. इसीलिए घर का मंदिर हमेशा उत्तर पूर्व दिशा में रखना चाहिए.
3. घर का मुख्य द्वारवास्तुशास्त्र के अनुसार, अगर घर में देवी लक्ष्मी का आगमन कराना चाहते हैं तो आपको घर के मुख्य द्वार को हमेशा साफ रखना चाहिए. इससे माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है. इसके साथ ही आपको शाम के समय मुख्य द्वार पर दीया जरूर जलाना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.
4. घर में लगे नलयदि घर में किसी नल से पानी टपकता रहता है तो उसे तुरंत ठीक करवा लें. दरअसल, पानी बहना आर्थिक तंगी की निशानी मानी जाती है. इससे आपको आर्थिक तंगी की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता के लिए NDTV किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी या दावा नहीं करता है.