
Snow Moon 2025: इस साल यानी 2025 की दूसरी पूर्णिमा या फरवरी के फुल मून (Full Moon) को "स्नो मून" (Snow Moon) कहा जाता है. इस दौरान चंद्रमा का प्रकाश अपने चरम पर होगा. सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी के कारण इसे स्नो मून का नाम दिया गया है. वहीं हिंदू धर्म में पूर्णिमा का दिन बेहद शुभ माना जाता है. इस साल 2025 की दूसरी पूर्णिमा याना माघ पूर्णिमा 12 फरवरी को है. माघ माह की पूर्णिमा पर स्नो मून का नजारा दिखाई देने वाला है. आप बिना किसी यंत्र के अपनी आंखों से बर्फीले चांद या स्नो मून को देख सकते हैं, लेकिन इसकी पूरी खूबसूरती का आनंद लेने के लिए कम प्रकाश प्रदूषण वाले क्षेत्र से देखने की कोशिश करें. वहीं चूँकि इस मौसम में खराब मौसम भी होता है जिससे इसे देखना मुश्किल हो जाता है, इसलिए इसे "हंगर मून" (Hunger Moon) भी कहा जाता है.
क्या है स्नो मून What Is the Snow Moon?
वैलेंटाइन डे से पहले आसमान में एक रोमांटिक नजारा देखने को मिलने वाला है. यह नजारा कपल्स के लिए एक विशेष क्षण प्रदान कर सकता है. स्नो मून नाम मूल अमेरिकी और यूरोपीय परंपराओं से आया है. ओल्ड फार्मर्स अल्मनैक के अनुसार फरवरी में पूर्णिमा को स्नो मून कहा जाता है, क्योंकि इस समय आमतौर पर भारी बर्फबारी होती है.
क्यो कहलाता है स्नो मून Why is it Called the Snow Moon?
आम तौर पर फरवरी में बर्फबारी होती है. ऐसे में स्नाेफाल से जोड़ते हुए इसे स्नो मून कहा जाता है. यह अमेरिका और यूरोपीय देशों में काफी लोकप्रिय है.
कब और कहां दिखेगा? Snow Moon: Date and Time
earthsky.org के अनुसार, स्नो मून बुधवार की शाम लगभग 6:41 PM बजे पर यह दिखना शुरू होगा. वहीं भारतीय समय के अनुसार, ये स्नो मून 12 फरवरी को करीब शाम 7 बजकर 23 मिनट पर आसमान में नजर आएगा. माघ पूर्णिमा का स्नो मून दूधिया रोशनी से नहाया नजर आएगा. और आगे चलकर अपनी चरम रोशनी पर पहुंच जाएगा.
स्नो मून ईस्ट अमेरिकी राज्यों में बिल्कुल साफ नजर आएगा. लेकिन यह स्नो मून भारत में नजर नहीं आएगा. भारत में माघ पूर्णिमा का चांद नजर आएगा, लेकिन यह दूधिया रोशनी वाला स्नो मून जैसा नजर नहीं आएगा.
कैसे मिलेगा बेहतर व्यू? Best Viewing Locations and Tips
इस समय चंद्रमा क्षितिज से नीचे होगा, इसलिए बुधवार की रात को इसे देखने की सलाह दी गई है. सूर्यास्त के समय चंद्रमा क्षितिज से ऊपर चरम पर होगा और आधी रात के आसपास आकाश में अपने उच्चतम बिंदु पर पहुंच जाएगा. लेकिन आपको इसे और बेहतर तरीके से देखने के लिए साफ और स्वच्छ आसमान वाली जगह में जाना चाहिए.
यदि आप बुधवार को एक झलक नहीं देख पाते हैं, तो चांद अपने चरम से पहले और बाद के दिनों में भी पूर्ण दिखाई देगा. बताया जा रहा है कि अगली बार 2 फरवरी, 2026 को स्नो मून दिखाई देगा.
साल में कौन-कौन से फुल मून दिखते हैं? Key Dates for Full Moons in 2025
- January 13: Wolf Moon वूल्फ मून
- February 12: Snow Moon स्नो मून
- March 14: Worm Moon वार्म मून
- April 12: Pink Moon पिंक मून
- May 12: Flower Moon फ्लावर मून
- June 11: Strawberry Moon स्ट्रॉबेरी मून
- July 10: Buck Moon बक मून
- August 9: Sturgeon Moon स्टरजन मून
- September 7: Corn Moon कॉर्न मून
- October 6: Hunter's Moon हंटर्स मून
- November 5: Beaver Moon बीवर मून
- December 4: Cold Moon कोल्ड मून
अगली पूर्णिमा, जिसे "वर्म मून" कहा जाता है, मार्च के मध्य में होगी.
यह भी पढ़ें : Ravidas Jyanati 2025: समता समानता के प्रतीक संत शिरोमणि गुरु रविदास के दोहे से जीवन तक, सबकुछ जानिए यहां
यह भी पढ़ें : MP में 75% Film शूट करने पर 2 करोड़ की सब्सिड़ी, जानिए नई फिल्म व पर्यटन पॉलिसी में क्या कुछ है?
यह भी पढ़ें : Acharya Satyendra Das Death: 34 वर्षों से रामलला के मुख्य पुजारी रहे सत्येंद्र दास के बारे में जानिए सबकुछ