विज्ञापन

Indian Railways: रेलवे की यात्रा करने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, माघी पूर्णिमा से पहले रेल गाड़ियों पर टूट रहे हैं श्रद्धालु

Trains on Magh Purnima: माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है. सड़क मार्ग प्रभावित होने के कारण रेलमार्ग पर जनता टूट रही है. ऐसे में स्टेशनों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है.

Indian Railways: रेलवे की यात्रा करने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान, माघी पूर्णिमा से पहले रेल गाड़ियों पर टूट रहे हैं श्रद्धालु
सतना रेलवे स्टेशन पर भक्तों की लगी लंबी कतार

Magh Purnima Indian Railways Arrangement: प्रयागराज में 144 साल बाद बने दुर्लभ संयोग के बीच अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार उमड़ रही है. आलम यह है कि शनिवार को इसका असर सतना (Satna) जिले में भी देखने को मिला... एक तरफ सड़क मार्ग पर वाहनों की भीड़ खचाखच रही, तो दूसरी ओर सतना रेलवे स्टेशन भी श्रद्धालुओं से भरा नजर आया. बता दें कि माघी पूर्णिमा में प्रयागराज संगम (Maghi Purnima Shahi Snan) स्नान के लिए लोगों में उत्साह है. ऐसे में सभी जगह पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. सड़क मार्ग और रेलमार्ग में हो रही अपार भीड़ के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया. 

प्रयागराज की ट्रेनों में ओवर क्राउडिंग

सतना रेवले स्टेशन की तस्वीरें इस बात की गवाह है कि माघी पूर्णिमा स्नान (12 फरवरी) के लिए लोगों में कितना उत्साह है. स्टेशन चार दिन पहले से ही खचाखच भर चुका है और यहां लोगों का पैदल चलाना मुश्किल है. तमाम लोगों को अंदर जाने का मौका नहीं मिल रहा है. प्रयागराज की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों में ओवर क्राउड देखने को मिल रही है. वेटिंग एरिया, टिकट काउंटर सहित सभी जगहों पर एक दम यात्री ही नजर आ रहे हैं. 

सैकड़ों लोगों ने बदला इरादा

सतना स्टेशन में उमड़ी अपार भीड़ के बाद तमाम लोगों ने अपना इरादा बदल लिया. जिन श्रद्धालुओं के साथ छोटे बच्चे, बुजुर्ग थे, उन्होंने फिलहाल यात्रा टाल दी है. इसकी वजह थी कि भीड़ के कारण वे गेट से प्रवेश ही नहीं कर पा रहे थे. काफी देर तक अंदर जाने की जद्दोजहद करने के बाद जब वह अंदर नहीं जा सके, तो आगे की परिस्थितियों को आंकलन करते हुए उन्होंने अपना मन बदल लिया.

पिंडरा के पास से बदला रूट

रेलवे में अधिक भीड़ और सड़क मार्ग पर वाहनों का रेला देखने के बाद जिला प्रशासन को एक बार फिर रूट डायवर्ट का सहारा लेना पड़ा है. रीवा -चाकघाट होते हुए प्रयागराज जाने वाले रास्ते में सुबह से जाम लग गया. जिससे चार पहिया और बसों ने चित्रकूट से कर्वी होते हुए जाने का मन बना लिया. ऐसे में जिला प्रशासन ने भारी वाहनों को पिंडरा की ओर डायवर्ट कर दिया. छोटे वाहनों को भी रोक-रोक कर आगे भेजा जा रहा है. ऐसी स्थिति जगह-जगह देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें :- Shivpuri News: सिंधिया के जनता दरबार में बर्खास्त शिक्षक ने खुद पर डाला केरोसिन, ये है पूरा मामला

बेला में लगा लंबा जाम

प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को सतना जिला प्रशासन के द्वारा बेला में रोका गया है. क्राउड मैनेजमेंट के लिए इससे पहले भी यह तरीका अपनाया गया था. बताया गया कि चाकघाट से लेकर प्रयागराज तक लंबा जाम है. ऐसे में उसे क्लियर करने तक सतना-मैहर से होकर गुजरने वाले वाहनों को बेला में और चित्रकूट की ओर से जाने वाले वाहनों को पिंडरा पर रोका जा रहा है.

ये भी पढ़ें :- Sehore News: शराब के नशे में धुत युवक बेफिक्री के साथ रेलवे ट्रैक पर लेट गया! अचानक पड़ी ड्राइवर की नजर, तो ऐसे बचाई जान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close