
Khandwa Honeytrap Gang: मध्य प्रदेश के खंडवा के मोघट थाना क्षेत्र में शादी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने का मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर एक युवती के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दरअसल, खंडवा की खानशाहवली कॉलोनी के रहने वाले युवक एहतेशाम खान की अपने से दस साल बड़ी युवती निकहत पिता इज्जत हाशमी से साल 2018 में मुलाकात हुई. इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान हुई इस मुलाकात के बाद दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा. हालांकि, इस बीच निकहत ने अपनी और परिवार की कई परेशानियां बताते हुए एहतेशाम से अलग-अलग कई हिस्सों में करीब 20 लाख रुपये ले लिए.

इसके बाद साल 2021 में दोनों ने इंदौर में निकाह भी कर लिया, लेकिन शादी के मात्र 17 दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन पति को धोखा देकर किसी समीर चौहान से अशलील बातें और चैटिंग करते पकड़ी गई. पति ने पूछताछ की तो वह मां के घर जाने का कहकर ससुराल से चली गई. उसके जाने के बाद पति ने आलमारी खोली तो उसमें रखे करीब 5 लाख रुपये के गहने और दूसरा सामान भी गायब मिला.

ब्लैकमेल कर 50 हजार या एक लाख वसूलती
वहीं, एहतेशाम खान ने बताया कि इसके बाद निकहत ने इंदौर के महिला थाने जाकर उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित अन्य मामले दर्ज करवा दिए और तब से ही करीब चार वर्षों से वह ब्लैकमेल और प्रताड़ित कर रकम वसूल रही है. निकहत का जब भी जी चाहता है, वह खंडवा आकर एहतेशाम को डरा धमकाकर कभी 50 हजार तो कभी एक लाख रुपये लेकर जाती है. यही नहीं, उसने एक वकील के माध्यम से मुझे धमकाया और इंदौर के पुलिस थाने में मेरे खिलाफ घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज करवा दिया.

कलकत्ता के युवक से उर्वशी बनकर मिली
मामला सामने आने के बाद माना जा रहा है कि निकहत हनीट्रैप गैंग से जुड़ी हुई है. वहीं, एहतेशाम ने बताया कि निकहत के पास दो आधार कार्ड हैं. एक निकहत और दूसरा नरगिस के नाम से है. यही नहीं, वह कलकत्ता के एक युवक शहरयार चौहान से तो उर्वशी अग्रवाल बनकर मिली थी. इस दौरान शहरयार ने पुलिस को बताया कि निकहत ने उससे करीब चार करोड़ रुपये ठगे हैं. वह कभी मां तो कभी बहन के इलाज के नाम पर रुपये लेती रही और वह अब भी उसे ब्लैकमेल करती रहती है.

बता दें कि शहरयार करीब 18 साल का युवक है, जबकि निकहत की उम्र 36 साल है. शहरयार को बातों में फंसाकर उसने नरगिस बनकर शादी की थी.
चार करोड़ ठगे, कई और युवकों को भी बनाया निशाना
इधर मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी युवती निकहत ने कलकत्ता के एक युवक से भी करीब चार करोड़ ठगे हैं और वह हनीट्रैप गैंग से जुड़ी हुई है. उसने एहतेशाम के अलावा और भी कई युवकों से प्यार के नाम पर निकाह किया है और उन्हें ब्लैकमेल करती रही है. कलकत्ता के शहरयार चौहान से भी उसने साल 2020 में नरगिस बनकर शादी की थी. उससे वह किसी ऑनलाइन ऐप के जरिये मिली थी.
बंदूक लेकर महिला वकील के साथ आती है घर
वहीं, एहतेशाम ने बताया कि निकहत जब भी उसके घर आती है तो उसके साथ एक महिला भी रहती है, जो खुद को वकील बताती है. उसके पास कमर में एक पिस्टल बंधी होती है. वह पिस्टल से मारने की धमकी भी देती है.
पुलिस ने क्या कहा?
इधर खंडवा सीएसपी अभिनव बारंगे ने बताया कि 27 वर्षीय युवक एहतेशाम खान की शिकायत पर इंदौर की युवती के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. आरोप है कि युवती ने पूर्व प्रेम-संबंध छिपाकर शादी की और कुछ समय पत्नी के रूप में रहने के बाद घर से नकदी और जेवरात ले लिए. इसके साथ ही उसने पूर्व प्रेमी के साथ दूसरा संबंध बनाते हुए दहेज प्रताड़ना के केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए की वसूली भी की, साथ ही कलकत्ता निवासी एक अन्य युवक से भी करोड़ों की ठगी की है.